ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाउदयपुर में बवाल, तीन पुलिसकर्मियों समेत छह घायल

उदयपुर में बवाल, तीन पुलिसकर्मियों समेत छह घायल

उदयपुर थानाक्षेत्र के ननौती गांव में सोमवार सुबह एक घर पर सौ से अधिक हमलावरों ने चढ़कर गोलियां बरसाईं। इस दौरान हमलावरों ने घर में जमकर तोड़फोड़ की। सहमे परिवार ने किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई। जिसके...

उदयपुर में बवाल, तीन पुलिसकर्मियों समेत छह घायल
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 31 Jul 2017 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

उदयपुर थानाक्षेत्र के ननौती गांव में सोमवार सुबह एक घर पर सौ से अधिक हमलावरों ने चढ़कर गोलियां बरसाईं। इस दौरान हमलावरों ने घर में जमकर तोड़फोड़ की। सहमे परिवार ने किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद गांववालों ने मोर्चा संभाल लिया और हमलावरों से भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई जिसमें एक हमलावर और दो ग्रामीणों को गोली लगी है। सूचना पर मौके पर पहुंची यूपी 100 की टीम पर गुस्साए ग्रामीणों ने हमला कर दिया जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई है। सौ से अधिक लोगों ने किया हमला ननौती गांव निवासी अवधेश सिंह के घर पर सोमवार सुबह लगभग 11 बजे सौ से अधिक बाहरी लोगों ने हमला कर दिया। लाठी, डंडे और तमंचे से लैस हमलावरों ने अवधेश की बाइक तोड़ दी और 50 राउंड से अधिक फायरिंग की। इस दौरान अवधेश और उसका परिवार जान बचाने के लिए गुहार लगाता रहा। गांववालों ने संभाला मोर्चा यह देख गांव के लोग असलहे लेकर एकजुट हुए और हमलावरों से मोर्चा ले लिया। दोनों तरफ से जमकर फायरिंग होने लगी। भागने के दौरान हमलावरों की एक बाइक को ग्रामीणों ने तोड़ कूच दिया। आमने-सामने की फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए। इसमें ग्रामीणों के पक्ष के दिलावर सिंह(20) और अभिषेक सिंह उर्फ बंटी(22) के पैर में गोली लगी है। हमलावरों के पक्ष से अमित सिंह(25) की पीठ में गोली लगी। पुलिस पर कर दिया हमला इस बीच सूचना पर यूपी 100 की गाड़ी मौके पर पहुंची तो गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिसवालों पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों के पथराव में यूपी 100 के दस्ता प्रभारी शिवगनेश सिंह, चालक गजेंद्र मिश्र और सिपाही रोहित कुमार घायल हो गए। लोगों से खुद को घिरा देख दस्ता प्रभारी ने पिस्टल तान दी तब जाकर उनकी जान बची। इसके बाद घायल पुलिसकर्मियों ने उदयपुर थाने को सूचना दी। कुछ ही देर में उदयपुर एसओ मृत्युंजय कुमार मिश्र, सीओ लालगंज रमाकांत यादव एक प्लाटून पीएसी के साथ ननौती गांव पहुंचे। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने किसी तरह हालात को काबू में किया। बवाल के बाद गांव में पीएसी व पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने हमलावर की तोड़ी गई बाइक को कब्जे में ले लिया है। खबर लिखे जाने तक किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं दी गई थी। बैंक में घुसा हमलावर, दहशत में कर्मचारी बवाल के दौरान ननौती स्थित एसबीआई शाखा में एक हमलावर जा घुसा और भीतर रहे ग्राहकों धमकाकर बाहर खदेड़ दिया जिससे बैंककर्मी भी सहम गए। बैंककर्मियों ने एक कमरे में खुद को बंद कर लिया और सूचना उदयपुर पुलिस को दी। बाद में दो पुलिसकर्मी बैंक की सुरक्षा में भेजे गए। शाखा प्रबंधक सुशील कुमार ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे हमलावर की तलाश कर रही है। इनका कहना है... दो पक्ष के बीच वर्चस्व को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसी को लेकर दोनों पक्ष सोमवार को आमने-सामने हुए। कुछ लोग घायल हुए हैं। एसबीआई शाखा प्रबंधक, पुलिस, यूपी 100 की तहरीर पर अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बसंतलाल, एएसपी पश्चिमी प्रतापगढ़

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें