ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाधूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा

धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा

सर्वोदय सद्भावना संस्थान के तत्वावधान में शहर के शिवजीपुरम् में श्रद्धालुओं ने रविवार को भगवान जगन्नाथ का रथोत्सव धूमधाम से मनाया। श्रद्धालुओं ने वेदोक्तरीति से भगवान का पूजन अर्चन किया। रथोत्सव में...

धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 25 Jun 2017 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

सर्वोदय सद्भावना संस्थान के तत्वावधान में शहर के शिवजीपुरम् में श्रद्धालुओं ने रविवार को भगवान जगन्नाथ का रथोत्सव धूमधाम से मनाया। श्रद्धालुओं ने वेदोक्तरीति से भगवान का पूजन अर्चन किया। रथोत्सव में ओम प्रकाश पांडेय अनिरुद्ध रामानुजदास ने बलभद्र और सुभद्रा का पूजन अर्चन किया। आचार्यों ने जगन्नाथ पंचकमम् एवं शालिग्राम स्त्रोत व रामानुज स्त्रोत का पाठ किया। ओम प्रकाश ने कहा कि जिस आषाढ़ में मलमास का महीना आता है उस वर्ष भगवान का नया कलेवर आता है। भगवान की मूर्ति बदलकर नया श्रीविग्रह स्थापित किया जाता है। पूरे वर्ष भगवान मंदिर में वास करते है। रामानुज आश्रम से भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा निकाली गई। समारोह में आलोक मिश्र ज्योतिषी, अतुलानंद, नारायणी रामानुजदासी, राजमणि मिश्र, राकेश सिंह, आशुतोष पांडेय, हरीश शुक्ल, प्रदीप तिवारी, रामनरेश पांडेय, रामसेवक त्रिपाठी आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें