ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाचौथे दिन हुआ किशोर के शव का अंतिम संस्कार

चौथे दिन हुआ किशोर के शव का अंतिम संस्कार

रविवार को मारे गए किशोर के शव के अंतिम संस्कार के लिए परिजन बुधवार को राजी हुए। सुबह डीएम-एसपी ने गांव पहुंचकर शस्त्र लाइसेंस और सुरक्षा देने की मांगें मान लीं। दोपहर बाद अपना दल की महासचिव पल्लवी...

चौथे दिन हुआ किशोर के शव का अंतिम संस्कार
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 26 Jul 2017 11:53 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को मारे गए किशोर के शव के अंतिम संस्कार के लिए परिजन बुधवार को राजी हुए। सुबह डीएम-एसपी ने गांव पहुंचकर शस्त्र लाइसेंस और सुरक्षा देने की मांगें मान लीं। दोपहर बाद अपना दल की महासचिव पल्लवी पटेल पहुंचीं तो शवयात्रा निकली। पट्टी थाना क्षेत्र के पहाड़ा मुरारपटी निवासी बांकेलाल पटेल के बेटे सूरज (14) की रविवार को कोचिंग जाते समय जंगल में ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई थी। रविवार को ही पोस्टमार्टम के बाद सूरज का शव घर पहुंचा लेकिन परिजनों ने शस्त्र लाइसेंस और सुरक्षा की मांग पर शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। मंगलवार को अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल व महासचिव पल्लवी पटेल सूरज के घर पहुंचीं और परिजनों को अंतिम संस्कार करने के लिए राजी कर लिया। बुधवार सुबह डीएम शरद कुमार सिंह और एसपी शगुन गौतम सूरज के घर पहुंचे। परिजनों से बातचीत के बाद उन्हें शस्त्र लाइसेंस और सुरक्षा देने की मांग मान ली। करीब एक बजे पल्लवी पटेल पहुंचीं तो शवयात्रा निकली। इस दौरान एडीएम सोमदत्त मौर्य, एएसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल, एसडीएम व सीओ पट्टी के अलावा भारी संख्या में फोर्स मौजूद रही। पुलिस की कई गाड़ियां इलाहाबाद तक शव के साथ भी गईं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें