ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडातीन वारदात के आठ आरोपितों को किया गिरफ्तार

तीन वारदात के आठ आरोपितों को किया गिरफ्तार

लूट की तीन वारदात के आठ आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से चोरी की 10 बाइक, दो तमंचे व कारतूस तथा हजारों की नकदी पुलिस ने बरामद की है। सोमवार को एसपी शगुन गौतम ने सई कॉम्प्लेक्स...

तीन वारदात के आठ आरोपितों को किया गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 26 Jun 2017 10:26 PM
ऐप पर पढ़ें

लूट की तीन वारदात के आठ आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से चोरी की 10 बाइक, दो तमंचे व कारतूस तथा हजारों की नकदी पुलिस ने बरामद की है। सोमवार को एसपी शगुन गौतम ने सई कॉम्प्लेक्स में मीडियाकर्मियों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 22 जून को शहर के करीब फुलवरिया में पुलिस से मुठभेड़ के चार आरोपित फरार चल रहे थे। इनमें आजाद सिंह निवासी भुपियामऊ, पवन यादव निवासी फुलवरिया, बच्चा उर्फ बच्चन निवासी टेउंगा तथा अनिल कुमार निवासी फुलवरिया शामिल थे। रविवार शाम शहर कोतवाल बलराम सिंह व स्वाट टीम प्रभारी अमित पांडेय ने भुपियामऊ ओवरब्रिज के नीचे से उक्त आरोपितों को गिरफ्तार किया। उनके पास पुलिस ने दो तमंचे व कारतूस, चोरी व लूट की आठ बाइक, 7500 रुपये, चार बाइक के फर्जी पेपर बरामद किए। आरोपितों ने बाइक को अलग-अलग जगह से लूटकर एटीएल के खण्डहर में छिपाया था। इस गैंग में आठ लोग शामिल थे। सभी लूट की कमाई को आपस में बराबर बांटते थे। आजाद के खिलाफ नगर कोतवाली में लूट, चोरी, जानलेवा हमले सहित अन्य मामलों के 16 मुकदमे दर्ज हैं। इसी तरह पवन यादव, अनिल कुमार तथा बच्चा उर्फ बच्चन के खिलाफ लूट, चोरी, अवैध असलहा व धोखाधड़ी के आठ-आठ मुकदमे नगर कोतवाली में दर्ज हैं। पुलिस टीम को एसपी ने पांच हजार का इनाम दिया है। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के जहानाबाद निवासी मनोज यादव के साथ 18 मार्च को हुई लूट का भी एसपी ने खुलासा किया। बताया कि सोमवार को एसओ संग्रामगढ़ सुरेश सैनी ने पुलिस टीम के साथ नरई गांव के पास से लूट की बाइक के साथ तीन आरोपितों को पकड़ा। इनमें राजन यादव उर्फ राज उर्फ कपिल यादव, बच्चा यादव उर्फ अनिल यादव निवासी मोती का पुरवा तथा मोहम्मद मोसिम खान निवासी ताजउद्दीनपुर थाना मानिकपुर शमिल हैं। उनके पास से पुलिस ने लूट की दो बाइक, मोबाइल फोन तथा तीन सौ रुपये बरामद किए हैं। एसपी ने बताया कि जेठवारा थाना क्षेत्र में लूट में फरार चल रहे आरोपित शुभम गौतम निवासी तिना चितरी थाना लालगंज को एसओ जेठवारा प्रदीप कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ बढ़नी तिराहे से गिरफ्तार किया। शुभम गौतम के तीन साथियों, अरशद उर्फ इरशाद, अजीत कुमार गौतम तथा राजा उर्फ शारिक को 22 जून को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। शुभम के कब्जे से लूट के पांच सौ रुपये व नवोदय विद्यालय के चौकीदार का फर्जी पहचान पत्र मिला है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें