ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडानर्सिंगहोम और अल्ट्रासाउंड बंद, मरीज परेशान

नर्सिंगहोम और अल्ट्रासाउंड बंद, मरीज परेशान

केंद्र सरकार के प्रस्तावित क्लीनिकल स्टेबलिशमेंट एक्ट के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अपील पर जिले के नर्सिंगहोम और अल्ट्रासाउंड मंगलवार को बंद रहे। इससे मरीजों को बहुत परेशानी हुई। इंडियन...

नर्सिंगहोम और अल्ट्रासाउंड बंद, मरीज परेशान
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 06 Jun 2017 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्र सरकार के प्रस्तावित क्लीनिकल स्टेबलिशमेंट एक्ट के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अपील पर जिले के नर्सिंगहोम और अल्ट्रासाउंड मंगलवार को बंद रहे। इससे मरीजों को बहुत परेशानी हुई। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में मंगलवार को हड़ताल का निर्णय लिया था। ऐसे में सुबह नर्सिंगहोम व अल्ट्रासाउंट केंद्र के ताले नहीं खुले। शहर के साथ ही ग्रामीणांचल से भी नर्सिंगहोम पहुंचे लोग ताला देखकर निराश हुए और लोग भागकर जिला अस्पताल पहुंचे। नर्सिंगहोम से मरीज दिन भर लौटते रहे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आडीटर डॉ. एके कुलश्रेष्ठ ने बताया कि अध्यक्ष डॉ. रवि श्रीवास्तव सहित एक दर्जन से अधिक डॉक्टर नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित धरने में शामिल होने गए हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र बड़े अस्पतालों को फायदा पहुंचाने की नीयत से यह एक्ट लाना चाहती है। छोटे डॉक्टर प्रस्तावित मानक पूरा नहीं कर सकेंगे और जो पूरा भी कर लेंगे वहां का इलाज गरीबों की पहुंच से दूर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार कुछ ऐसी दवाएं लिखने की बाध्यता करना चाहती है जिससे दवा कंपनियों को फायदा होगा। पीएनडीटी एक्ट से अल्ट्रासाउंड कराना आसान नहीं होगा। दंत चिकित्सकों ने भी बंद रखे क्लीनिक इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और इंडियन डेंटल एसोसिएशन की अपील पर जिले के दंत चिकित्सकों ने भी मंगलवार को क्लीनिक बंद रखे। शहर के राजा प्रताप बहादुर पार्क में इंडियन डेंटल एसोसिएशन की एक बैठक हुई। इसमें वक्ताओं ने कहा कि चिकित्सालयों में होने वाली अराजकता से गरीबों को सबसे ज्यादा नुकसान होता है। स्वास्थ्य के हित में एलोपैथिक दवाओं का अनाधिकृत उपयोग रोका जाना चाहिए। बैठक में डॉ. अजय सिंह, डॉ. सुधाकर सिंह, डॉ. शम्स, डॉ. पंकज मिश्र, डॉ. इम्तियाज आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें