ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडामेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट

मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट

मेडिकल स्टोर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने वाले को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसे जमकर पीटा। एक युवती भी पकड़ी गई। पुलिस दोनों को थाने ले गई लेकिन बिना कार्रवाई छोड़ दिया। भटनी के पास सांगीपुर इलाके के...

मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 03 Aug 2017 11:26 PM
ऐप पर पढ़ें

मेडिकल स्टोर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने वाले को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसे जमकर पीटा। एक युवती भी पकड़ी गई। पुलिस दोनों को थाने ले गई लेकिन बिना कार्रवाई छोड़ दिया। भटनी के पास सांगीपुर इलाके के एक युवक ने किराये के कमरे में मेडिकल स्टोर खोला है। कई महीने से मेडिकल स्टोर पर युवती-युवकों का आना-जाना शुरू हो गया। शाम को और कभी रात में संदिग्ध युवक व युवतियों के आवागमन को देख पास में रह रहे परिवार को कुछ शक हुआ। इसी बीच मेडिकल स्टोर संचालक का मकान मालिक की बेटी से भी सम्बन्ध हो गया। कुछ दिन पहले संचालक व उसके साथ आने वाले आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। इस पर कुछ लोगों ने माहौल शांत कराया। इस तरह छह महीने में दो बार लोग पकड़े गए। लेकिन बात दबती गई। बुधवार रात करीब आठ बजे संचालक को युवती के साथ पकड़ने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया। पहले संचालक की धुनाई की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची यूपी-100 पुलिस को संचालक व युवती को सौंप दिया। थाने पहुंचने पर पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो संचालक ने युवती को बहन बता दिया। पुलिस ने संचालक के पिता के पास फोन किया तो उसके पिता ने बताया कि उनके कोई बेटी ही नही है। संचालक की सऊदी अरब जाने की तैयारी थी। उसने किसी तरह पुलिस को मनाया। पुलिस ने भी कार्रवाई करने की जगह पकड़ी गई युवती और संचालक को भाई- बहन मानकर छोड़ दिया। हालांकि ग्रामीणों ने कहा कि कई महीने से आबादी के बीच मेडिकल स्टोर की आड़ में संचालक सेक्स रैकेट चला रहा था। इसलिए संचालक का मेडिकल स्टोर चौराहे के आसपास कहीं नही चलेगा। पुलिस ने यह प्रस्ताव संचालक के सामने रखा। संचालक ने ग्रामीणों का आक्रोश देख शर्त मान ली और मेडिकल स्टोर बंद कर कमरा खाली करने की बात कहते हुए सहमति जताई। पुलिस व ग्रामीणों को लिखित भी दे दिया। लालगंज थाना प्रभारी बालेन्दु गौतम का कहना है कि पूछताछ में युवक व युवती ने खुद को भाई-बहन बताया। ग्रामीणों से और भी जानकारी मिली है। ग्रामीणों की मांग पर संचालक ने मेडिकल स्टोर बंदकर चले जाने पर सहमति जताई है। इसके लिए दो दिन का समय मांगा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें