ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाकुंडा में शौर्य प्रदर्शन देखने के लिए सड़क पर उमड़े लोग

कुंडा में शौर्य प्रदर्शन देखने के लिए सड़क पर उमड़े लोग

विश्व हिंदू परिषद के संयोजन में रानी गिरिजा इंटर कॉलेज में चल रहे दुर्गा वाहिनी मातृ शक्तियों के शौर्य प्रशिक्षण का सोमवार को समापन हुआ। सड़क पर बंदूक, तलवार, लाठी लिए बालाएं भारत माता और हिन्दुस्तान...

कुंडा में शौर्य प्रदर्शन देखने के लिए सड़क पर उमड़े लोग
Center,AllahabadTue, 30 May 2017 12:27 AM
ऐप पर पढ़ें

विश्व हिंदू परिषद के संयोजन में रानी गिरिजा इंटर कॉलेज में चल रहे दुर्गा वाहिनी मातृ शक्तियों के शौर्य प्रशिक्षण का सोमवार को समापन हुआ। सड़क पर बंदूक, तलवार, लाठी लिए बालाएं भारत माता और हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाते निकलीं तो लोग उनके उत्साह को देखने उमड़ पड़े। पांच दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन संगठन मंत्री उमाकांत की अगुवाई में दुर्गा वाहिनी, मातृ शक्तियां शौर्य प्रशिक्षण का प्रदर्शन करने सड़क पर उतरीं। रानी गिरिजा इंटर कॉलेज से बालाएं हाथ में लाठी, बंदूक, तलवार और भगवा झंडा लिए भारत माता के जयकारे, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते जिधर से निकलीं, लोग उनके उत्साह को देखने के लिए सड़क पर उतर आए। कमला देवी ने बालाओं में उत्साह भरते हुए कहा कि नारी को कमजोर समझने की भूल कोई न कर बैठे। नारी जब मां के रूप में होती है तो अपना प्यार लुटाती है लेकिन जब दुर्गा बन जाती है तो किसी भी दुष्ट के प्राण हर लेने में संकोच नहीं करती। नगर के चौराहे पर बालाओं ने लाठी संग सभी शस्त्रों का खुलकर प्रदर्शन किया। परवेज मुशर्रफ का पुतला भी फूंका। इस दौरान काफी देर तक नगर में जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस लगातार वाहनों को आगे पीछे कर निकालती रही। राजा भैया की ओर से प्रतिनिधि हरीओम शंकर श्रीवास्तव ने काशी प्रांत के 20 जिलों से आईं दुर्गा वाहिनी की बालाओं को भोजन करा रवाना किया। इस मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक जुगनू विश्वकर्मा, मिश्रीलाल विश्वकर्मा, जमुना प्रसाद मौर्य, विनय कुमार, अर्जुन,राम मिलन, घनश्याम, सतीश कुमार, केशव प्रसाद आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें