ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाप्रतापगढ़ में खेत में बकरी जाने पर मारपीट व फायरिंग

प्रतापगढ़ में खेत में बकरी जाने पर मारपीट व फायरिंग

खेत में बकरी जाने पर जमकर मारपीट व फायरिंग हुई। इलाके में तनाव की आशंका को देखते हुए कई थानों की फोर्स के साथ सीओ सिटी व सीओ सदर पहुंचे तो आरोपित भाग निकले। रोशई का पुरवा की दलित बस्ती में रहनेवाले...

प्रतापगढ़ में खेत में बकरी जाने पर मारपीट व फायरिंग
Center,AllahabadTue, 30 May 2017 12:46 AM
ऐप पर पढ़ें

खेत में बकरी जाने पर जमकर मारपीट व फायरिंग हुई। इलाके में तनाव की आशंका को देखते हुए कई थानों की फोर्स के साथ सीओ सिटी व सीओ सदर पहुंचे तो आरोपित भाग निकले। रोशई का पुरवा की दलित बस्ती में रहनेवाले दशाराम की बकरी सोमवार शाम इलाके में एक व्यक्ति के चरी के खेत में चली गई। आरोप है कि खेत मालिक ने बकरी को मारकर उसका पैर तोड़ दिया। पास में बकरी चरा रही शिवचरन की पत्नी शारदा (40), बेटी ममता (17) व राम सजीवन की पत्नी शिवकुमारी (47) ने बकरी से बेरहमी का विरोध किया तो खेत मालिक व उसके समर्थक इन तीनों को भी पीटने लगे। यह खबर दलित बस्ती में फैली तो आक्रोशित होकर बड़ी संख्या में लोग चरी के खेत की ओर दौड़ पड़े। इतनी संख्या में आक्रोशित लोगों को अपनी ओर आता देख खेत मालिक व उसके साथी बौखला गए और हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। दो पक्षों में जबरदस्त तनाव, मारपीट व फायरिंग की सूचना पाकर पुलिस महकमे में खलबली मच गई। कई थानों की फोर्स लेकर सीओ सिटी सुधीर कुमार व सीओ सदर रामआशीष यादव मौके पर पहुंच गए। फोर्स देख आरोपित पक्ष के लोग घर छोड़कर भाग निकले। सीओ सिटी ने बताया कि मामूली विवाद में मारपीट हुई थी लेकिन कोई घायल नहीं है। दलित बस्ती में बारात भी आई थी। बात बढ़े न इसलिए एहतियातन गांव में सुबह तक के लिए फोर्स तैनात कर दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें