ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतगन्ने के खेत के बाहर दिखा बाघ, ग्रामीणों में खौफ

गन्ने के खेत के बाहर दिखा बाघ, ग्रामीणों में खौफ

गन्ने के खेत के बाहर चहल कदमी कर रहे बाघ को देख गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरन्त 100 नम्बर पर दी। सूचना पर पुलिस की गाड़ी पहुंची। इधर बरसात होने के कारण गन्ने के खेत की घेरा...

गन्ने के खेत के बाहर दिखा बाघ, ग्रामीणों में खौफ
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतWed, 21 Jun 2017 11:58 PM
ऐप पर पढ़ें

गन्ने के खेत के बाहर चहल कदमी कर रहे बाघ को देख गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरन्त 100 नम्बर पर दी। सूचना पर पुलिस की गाड़ी पहुंची। इधर बरसात होने के कारण गन्ने के खेत की घेरा बनाए ग्रामीण तितर-बितर हो गए। इसके बाद बाघ बाघ गन्ने के खेत में जाकर छिप गया। न्यूरिया क्षेत्र के गांव बलदेवपुर में बुधवार की शाम करीब छहे बजे मुरारी लाल के गन्ने के खेत में बाघ चहल-कदमी कर रहा था। कुछ ग्रामीणों ने जब बाघ को देखा तो वह डर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों ने दी। देखते ही देखते मौके पर काफी गा्रमीण एकत्र हो गए। भीड़ को देख बाघ बाघ गन्ने के खेत में चला गया। इस बीच तेज रफ्तार से बरसात शुरु हो गई जो गन्ने के ईद-गिर्द खड़े गांव के लोग बारिश से बचते हुए इधर उधर हो गए। करीब आधा घंटे बाद बाघ फिर गन्ने के खेत से बाहर आया जिसको गांव के पप्पू व उसकी बहन ने देखा। ग्रामीणों ने बताया कि बाघ जिस गन्ने के खेत में छिपा उसके आस पास रिहायशी मकान हैं जबकि इस स्थान से जंगल से मात्र दो किलोमीटर की दूरी है। दूसरी तरफ मंगलवार को विठौरा खुर्द में हुई घटना के स्थान का फैसला मात्र तीन किलोमीटर है। इधर बाघ दिखने से ग्रामीणों में काफी दहशत में है। ग्रामीणों में इस बात को लेकर दहशत है कि बच्चे-बड़े अपने- अपने घरों में दुबक गए है। खबर लिखे जाने तक बाघ के गन्ने के खेत में ही छिपे होनी की सूचना हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें