ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतगर्मी में परिंदों को जरूर पिलाएं पानी

गर्मी में परिंदों को जरूर पिलाएं पानी

गरीबों को भोजन और कपड़े के अलावा जरुरत की वस्तुओं को देने के साथ ही नेकी की दीवार के लोगों को गर्मी से बेहाल पक्षियों की सुध भी आ गई। इसके लिए त्घरों और तहसील में छतों पर पानी भरकर रखने के लिए मिट्टी...

गर्मी में परिंदों को जरूर पिलाएं पानी
Center,BareillyThu, 25 May 2017 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

गरीबों को भोजन और कपड़े के अलावा जरुरत की वस्तुओं को देने के साथ ही नेकी की दीवार के लोगों को गर्मी से बेहाल पक्षियों की सुध भी आ गई। इसके लिए त्घरों और तहसील में छतों पर पानी भरकर रखने के लिए मिट्टी के बर्तन बांटे गए हैं। पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए पानी जरुर रखने की अपील भी की गई। एसडीएम और तहसीलदार ने भी बर्तन लेकर पानी रखने की बात कहते हुए इस काम की सराहना की है।नगर की नेकी की दीवार तले गरीबों की सेवा के लिए काम किया जा रहा है। जनमानस के साथ ही नेकी की दीवार के लोगों ने अब गर्मी में बेहाल पशु और पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए सराहनीय कार्य को शुरू किया है। नेकी की दीवार के लोगों ने इस काम के लिए तहसील परिसर मे काउंटर लगाकर मिट्टी के बर्तन बांटे। कार्य का शुभारंभ एसडीएम श्रद्धा शांडिल्यायन ने किया और बर्तन बांटे। एसडीएम ने कार्य की सराहना करते हुए सभी से छतों पर बर्तन में पानी रखने की बात कही। इस दौरान तहसीलदार केबी सिंह और प्रभारी कोतवाल योगेन्द्र कृष्ण नरायण ने भी बर्तन बांटे और काम की सराहना की। शाम तक तहसील परिसर में लगे काउंटर से लोगों को बर्तन दिए गए और सभी से पक्षियों के लिए छतों पर पानी रखने की अपील की गई। इस दौरान नेकी की दीवार के संस्थापक गुरमेल सिंह, रोटरी क्लब के अध्यक्ष मधुर होड़ा, डा. दिनेश गुप्ता, व्यापारी नेता विजयपाल विक्की, समाजसेवी संदीप खंडेलवाल, मुकेश बाबू, राजू मान, बाबूराम निराला, गोलू खंडेलवाल, विवेक शर्मा, आशीष गुप्ता, कौशलेन्द्र भदोरिया, विवेक खंडेलवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें