ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतभाकपा माले की पूर्व जिपं सदस्य रमा गैरोला की मौत साजिशन हत्या

भाकपा माले की पूर्व जिपं सदस्य रमा गैरोला की मौत साजिशन हत्या

जिले में भाकपा माले की फायर ब्रांड महिला नेता रही रमा गैरोला की मौत में साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है। उनकी मौत बीमारी से नहीं बल्कि रेप के बाद साजिशन हत्या थी। इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद जांच को...

भाकपा माले की पूर्व जिपं सदस्य रमा गैरोला की मौत साजिशन हत्या
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतWed, 23 Aug 2017 12:52 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में भाकपा माले की फायर ब्रांड महिला नेता रही रमा गैरोला की मौत में साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है। उनकी मौत बीमारी से नहीं बल्कि रेप के बाद साजिशन हत्या थी। इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद जांच को भेज गए विसरा और कपड़ों की रिपोर्ट से हुई है। कपड़ों में जहां रेप की पुष्टि हुई है वहीं विसरा में जहर होना बताया गया है। पिता की गुहार पर केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने घटना के नौ महीने बीतने बाद भी कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताते हुए एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद पूरनपुर पुलिस ने पिता की ओर से दर्ज कराई गई हत्या की रिपोर्ट क्राइम ब्रांच के हैंडओवर कर दी है। महिला उत्पीड़न के खिलाफ मुखर रहने वाली भाकपा माले की पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमा गैरोला आखिरकार खुद उत्पीड़न का शिकार होकर असमय ही मौत के मुंह में समा गई। रमा की मौत पिछले साल छह नवंबर को हुई थी। मौत की खबर उसके परिजनों को तब पता चली जब पार्टी के लोग बरेली से उसका शव लेकर सीधे पूरनपुर पहुंच गए। यहां पार्टी के लोग रमा के शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर ही रहे थे कि सूचना मिलने पर उनके पिता महानंद गैरोला पहुंच गए। बेटी की हालत खराब होने से उसकी मौत तक हो जाने की सूचना उन्हें न देने पर पिता ने गहरी नाराजगी जताई और बेटी की मौत को साजिशन हत्या बताते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने पर उन्होंने पार्टी के ही लोगों पर बेटी के साथ रेप करने और फिर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया। इस मामले में पिता ने पार्टी के कई पदाधिकारियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट भी लिखवाई। पिता की शिकायत पर पुलिस ने शव को सील का पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम में पिता के आरोपों की पुष्टि न होने के साथ ही मौत की सही वजह का पता न चलने पर उसके कपड़े और विसरा सुरक्षित रख कर जांच को भेजा गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद से ही पिता आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से गुहार लगा रहे हैं। कार्रवाई के लिए उन्होंने अपनी शिकायत केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी से लेकर मुख्यमंत्री तक को भेजी है। रमा की मौत को मेनका ने माना रेप और हत्या का गंभीर मामला रमा गैरोला की विसरा और कपड़ों की रिपोर्ट आने के बाद उनके पिता ने दो मार्च को केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी से मिले और उन्हें आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराने अपना शिकायत्री पत्र सौंपा। तब से उनके मामले में कोई कार्रवाई न होने पर पिता महानंद गैरोला इसी महीने दस तारीख को फिर से केन्द्रीय मंत्री से मिले। जब उन्हें पता चला की इस मामले अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने एसपी को को कार्रवाई के लिए लिखा। इसमें उन्होंने कहा कि यह रेप और हत्या का बहुत ही गंभीर मामला है। नौ महीने तक इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कृपया इसको देखें। एसपी भी देते रहे कार्रवाई का भरोसा रमा गैरोला की विसरा और कपड़ों की रिपोर्ट आने पर पूरनपुर थाने से पिता की ओर से दर्ज कराया गया हत्या और रेप का केस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया। इसके बाद से पिता महानंद गैरोला इस मामले में आगे की कार्रवाई को लेकर एसपी से भी मिलते रहे। इस बारे में पिता ने बताया कि वह अभी एसपी कलानिधि नैथानी से मिले हैं। उन्होंने केस फाइल देखने के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। इससे पहले वह एसपी देवरंजन से भी मिले थे। उन्होंने भी कार्रवाई के लिए कहा था पर उनका ट्रांसफर हो गया। आरोपी आज रखेंगे अपनी बात उधर मामले में आफरोज आलम ने कहा कि रमा गैरोला के पिता और अन्य लोगों ने पूरा सहयोग किया। लेकिन पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है। झूठे मुकदमे में माकपा माले के नेताओं को फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सारे तथ्यों के साथ मंगलवार को बल्लभनगर में जिला कार्यालय पर 11 बजे वार्ता कर अवगत करएंगे। इस दौरान पार्टी के राज्य सचिव सुधाकर यादव अपनी बात रखेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें