ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतआतंकियों की घुसपैठ को लेकर सीमा पर ज्वाइंट पेट्रोलिंग

आतंकियों की घुसपैठ को लेकर सीमा पर ज्वाइंट पेट्रोलिंग

खुफिया विभाग की रिपोर्ट पर सीमा से आतंकियों के घुसपैठ करने की बात सामने आने पर एसएसबी ने अपनी गश्त तेज कर दी है। एसएसबी पुलिस के सहयोग से ज्वाइंट पेट्रोलिंग कर आने जाने वाले संदिग्ध लोगों की गहनता...

आतंकियों की घुसपैठ को लेकर सीमा पर ज्वाइंट पेट्रोलिंग
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतFri, 23 Jun 2017 11:56 PM
ऐप पर पढ़ें

खुफिया विभाग की रिपोर्ट पर सीमा से आतंकियों के घुसपैठ करने की बात सामने आने पर एसएसबी ने अपनी गश्त तेज कर दी है। एसएसबी पुलिस के सहयोग से ज्वाइंट पेट्रोलिंग कर आने जाने वाले संदिग्ध लोगों की गहनता से तलाशी ले रही है। इससे हड़कंप मचा हुआ है। ईद और कांवड़ यात्रा के पर्व को लेकर आतंकियों के घुसपैठ करने की इंटेलीजेंस ब्यूरो ने रिपोर्ट अधिकारियों को दी है। इससे सभी अधिकारी चौकन्ने हो गए हैं। सीमा पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है, जिससे आतंकियों की हर गतिविधि को नाकाम किया जा सके। शुक्रवार को एसएसबी की नौजल्हा चौकी के कंपनी कमांडर विनोद कुमार ने जवानों और रमनगरा चौकी के दरोगा हेतराम के साथ सीमा पर ज्वाइंट पेट्रोलिंग की। पिलर संख्या 17 से लेकर 21 तक पैदल गश्त की। इस बीच सीमा पार से आने जाने वाले संदिग्धों की गहनत तलाशी लेकर पूछताछ भी की गई। कंपनी कमांडर ने बताया कि सीमा पर आने जाने वाले सभी लोगों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की कोई कोतही नहीं बरती जाएगी। ज्वाइंट पेट्रोलिंग को लेकर हड़कंप मचा रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें