ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतउल्लिका में छिपी प्रतिभा ने बनाया अजीब इलेक्ट्रानिक र्स्टाटर

उल्लिका में छिपी प्रतिभा ने बनाया अजीब इलेक्ट्रानिक र्स्टाटर

पातीराम गंगवार गांव में आज भी प्रतिभाओं की कमी नही है। कमी है तो बस प्रतिभाओं को निखारने व उन्हें प्रोत्साहन देने की। बीसलपुर के छोटे से गांव उल्लिका के सुरेंद्र गंगवार के दिमाग में पानी, बिजली बचाने...

उल्लिका में छिपी प्रतिभा ने बनाया अजीब इलेक्ट्रानिक र्स्टाटर
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतThu, 24 Aug 2017 01:31 AM
ऐप पर पढ़ें

पातीराम गंगवार गांव में आज भी प्रतिभाओं की कमी नही है। कमी है तो बस प्रतिभाओं को निखारने व उन्हें प्रोत्साहन देने की। बीसलपुर के छोटे से गांव उल्लिका के सुरेंद्र गंगवार के दिमाग में पानी, बिजली बचाने की एक अलख जगी और उन्होंने जल संरक्षण मुहिम असली जामा पहनाने के लिए अपने हाथ से एक अजीब इलेक्ट्रानिक र्स्टाटर तैयार किया। यह र्स्टाटर बिजली व पानी की बचत करने में काफी सही साबित हो रहा है। सरकार स्वयं सेवी संस्थाओं ने पानी के संरक्षण के तमाम कार्यक्रम चलाए। इस अभियान को हिन्दुस्तान ने गति दी। बीसलपुर से पांच किलोमीटर की दूरी पर बसा छोटा सा गांव उल्लिका के सुरेंद्र गंगवार के दिमाग में एक अजीब सा ख्याल आया और उन्होंने पानी व बिजली की बचत करने के लिए एक मॉडल तैयार किया। उनका यह मॉडल आज इतना कारगर हो रहा है कि शहर से लेकर गांव तक में लोग पानी की बचत करने के लिए उनके द्वारा बनाए गए इलेक्ट्रानिक फार्मूला से र्स्टाटर रामबाण का काम कर रहा है। टैंक भर जाने के बाद मोटर स्वत: बंद हो जाता है और सायरन भी बजने लगता है। टैंक खाली होने पर मोटर स्वयं चालू हो जाएगी और टैंक ओवर फ्लो होने पर मोटर स्वयं बंद हो जाएगी। बिजली आने पर मोटर स्वत: चालू हो जाता है। इस र्स्टाटर से समरसेविल, बोरिंग पानी का दुरूपयोग नहीं हो पाता। तमाम संसाधन और बिजली का भी सदुपयोग किया जा रहा है। सुरेंद्र गंगवार ने अब तक 30 से अधिक लोगों के घरों में लगे मोटरों में यह फार्मूला लागू किया है। जिससे लोगों को पानी व बिजली की बचत होने लगी है। उनके द्वारा बनाए गए मॉडल व जल संरक्षण व पानी की बचत किए जाने के छेड़े गए अभियान पर जिला विज्ञान क्लब सहित तमाम संस्थाओं ने उन्हें सम्मानित किया है। गांव में छिपी इस प्रतिभा को निखारने की आवश्यकता है। सबसे खास बात यह है कि वह इस यंत्र को स्वयं अपने पास से लोगों के मोटरों में लगा रहे हैं। जिसका कोई भी खर्चा नहीं ले रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें