ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतस्कूल और तालाब की जमीन से प्रशासन ने हटवाया कब्जा

स्कूल और तालाब की जमीन से प्रशासन ने हटवाया कब्जा

स्कूल की जमीन पर हुए अवैध कब्जे की शिकायत पर एसडीएम ने टीम के साथ मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। इसके बाद टै्रक्टर से जमीन को जुतवाकर अवैध कब्जे को हटवा दिया गया। इस दौरान प्रशासन ने अवैध कब्जेदार पूर्व...

स्कूल और तालाब की जमीन से प्रशासन ने हटवाया कब्जा
Center,BareillyFri, 26 May 2017 11:57 PM
ऐप पर पढ़ें

स्कूल की जमीन पर हुए अवैध कब्जे की शिकायत पर एसडीएम ने टीम के साथ मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। इसके बाद टै्रक्टर से जमीन को जुतवाकर अवैध कब्जे को हटवा दिया गया। इस दौरान प्रशासन ने अवैध कब्जेदार पूर्व प्रधान को चेतावनी भी दी है। स्कूल की जमीन के साथ ही तालाब पर हुए कब्जे को भी प्रशासन ने हटवाया है। क्षेत्र के गांव करेलिया के प्राथमिक स्कूल परिसर की खाली पड़ी जमीन पर अबैध कब्जे की गांव के वर्तमान प्रधान के अलावा स्कूल के शिक्षक और ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की थी। शिकायत पर प्रशासन हरकत में आया। गुरुवार की सुबह होते ही एसडीएम सूरज यादव ने तहसीलदार शेर बहादुर सिंह और कानूनगो पंकज राना, लेखपाल दिनेश पांडेय और बिजेन्द्र के साथ स्कूल जाकर जांच कर गांववालों से जानकारी की। प्रशासन ने इसके बाद जमीन को ट्रैक्टर से जुतवाकर अवैध कब्जा हटवा दिया। इस दौरान पूर्व प्रधान को कड़ी चेतावनी भी दी गई। प्रशासन ने स्कूल से अवैध कब्जा हटाने के साथ गांव के तालाब पर हुए कब्जे को भी हटवाया है। टीम के इस अभियान से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मचा रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें