ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतपूरनपुर-घुंघचाई हाइवे पर खाई में उतरी यात्री बस

पूरनपुर-घुंघचाई हाइवे पर खाई में उतरी यात्री बस

नेशनल हाइवे पर बरसात के चलते कई जगह पर जलभराव के साथ ही वाहन फंस रहे हैं। रविवार को बंडा की ओर से पूरनपुर जा रही यात्री बस रम्पुरा के पास खाई में उतर गई। इससे बस में बैठे यात्रियो में हड़कंप मच गया।...

पूरनपुर-घुंघचाई हाइवे पर खाई में उतरी यात्री बस
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतSun, 13 Aug 2017 06:14 PM
ऐप पर पढ़ें

नेशनल हाइवे पर बरसात के चलते कई जगह पर जलभराव के साथ ही वाहन फंस रहे हैं। रविवार को बंडा की ओर से पूरनपुर जा रही यात्री बस रम्पुरा के पास खाई में उतर गई। इससे बस में बैठे यात्रियो में हड़कंप मच गया। कई यात्रियों को हल्की चोटें भी आईं। यह हादसा रविवार की दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे रम्पुरा गांव के पास हुआ। बस खाई में उतर कर पलट जाने से यात्रियों में भगदड़ मच गई। आसपड़ोस से गुजर रहे राहगीर भी रुक कर बचाव कार्य के लिए दौड़ पड़े। हादसे में सिमरिया गांव की राजबेटी पत्नी रामगोपाल, घुंघचाई के सोनू, दिलावरपुर के मितईलाल, बंडा के श्रीपाल और रमेश सहित अन्य कई यात्री घायल हो गए। उनके परिजन घायलों को निजी अस्पताल ले गए। डेढ़ माह पहले रम्पुरा के पास तेज गति को लेकर बस खाई में चली गई थी फिर भी नम्बर लेने की जल्दबाजी के चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। इन दिनों बरसात के चलते निर्माणाधीन सड़क पर मिट्टी की फिसलन भी हो गई है जो वाहनों के आवागमन में दिक्कत पैदा कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें