ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतआगामी त्यौहारों को लेकर थानों में हुई पीस कमेटी की बैठक

आगामी त्यौहारों को लेकर थानों में हुई पीस कमेटी की बैठक

न्यूरिया थाने में रविवार को सीओ सदर योगेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बकरीद के अलावा आगामी त्यौहार को लेकर चर्चा हुई। सीओ सदर ने कहा बकरीद पर होने वाली कुर्बानी को बंद स्थान पर ही किया जाए।...

आगामी त्यौहारों को लेकर थानों में हुई पीस कमेटी की बैठक
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतMon, 21 Aug 2017 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

न्यूरिया थाने में रविवार को सीओ सदर योगेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बकरीद के अलावा आगामी त्यौहार को लेकर चर्चा हुई। सीओ सदर ने कहा बकरीद पर होने वाली कुर्बानी को बंद स्थान पर ही किया जाए। कुर्बानी में अगर प्रतिबंधित पशु पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगीे। त्यौहारों में कोई नई परंपरा न अपनाए। सीओ ने बैठक में मौजूद सम्भ्रांतों से भी सहयोग की बात कही। सीओ ने कहा त्यौहार के समय किसी भी गड़बड़ी की आशंका की सूचना दे तांकि सयम से स्थिति को काबू किया जा सके। इस मौके पर न्यूरिया इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ग्बालख् नगर पंचायत न्यूरिया के पूर्व चेयरमेन हिलाल अहमद, पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन अब्दुल फय्युम सहित जलील अहमद, राकेश चन्द्र, दीपक, मुन्ने अहमद, शकील अहमद, कमाल अहमद, मुनीष, रईस अहमद, आलम,महेश कुमार समेत कई गांव के प्रधान सदस्य मौजूद रहे। बरखेड़ा थाने में सीओ बीसलपुर प्रवीन मलिक ने पीस कमेटी की अध्यक्षता की। उन्होंने सम्भ्रांतों लोगों से अपीली की कि हमे आगामी त्यौहारों में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करना है। त्यौहारों में किसी प्रकार की कोई नई परपंरा न डाले। अगर कहीं भी ऐसा मामला सामने आता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। त्यौहार हम सभी के है मिलकर मनाए। इधर सीओ योगेंद्र कुमार ने अमरिया थाने में भी पीस कमेटी की बैठक में भाग लिया। इस मौके पर अमरिया तहसीलदार आशुतोश कुमार, इंस्पेक्टर एमएस विष्ट सहित अन्य ने पीस कमेटी सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। उन्होंने ईदुलजुहा के बारे मे जानकारी ली कि ऐसी कौन जगह है जहां सामूहिक नमाज़ पढ़ी जाती है। इसके बाद उन्होंने गणेश चतुर्थी मेले की भी जानकारी ली। कहा कि हमे मिलकर आगामी त्यौहारों को मिलकर मनाने है। इस मौके पर ग्राम प्रधान इलियास अहमद, हसीव अंसारी, मुजीव अहमद, मो. शाहिद, मो.अख्तर, वलजीत सिंह, हरबिंदर सिंह, जसवीर सिंह, गुरु सेवक सिंह, खजान सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें