ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतशेरपुर के माडल स्कूल के निर्माण में मिली अनियमितताएं

शेरपुर के माडल स्कूल के निर्माण में मिली अनियमितताएं

कस्बा शेरपुरकलां में निर्माणाधीन माडल स्कूल में मानक के अनुरूप सामग्री न लगाने व ढिलाई की शिकायत पर प्रधानपति ने जांच की तो पाया कि शिकायत सही है। ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत शासन स्तर पर करने की बात...

शेरपुर के माडल स्कूल के निर्माण में मिली अनियमितताएं
Center,BareillyWed, 24 May 2017 11:43 PM
ऐप पर पढ़ें

कस्बा शेरपुरकलां में निर्माणाधीन माडल स्कूल में मानक के अनुरूप सामग्री न लगाने व ढिलाई की शिकायत पर प्रधानपति ने जांच की तो पाया कि शिकायत सही है। ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत शासन स्तर पर करने की बात कही है।कस्बे में साढ़े तीन करोड़ की लागत से बन रहे 33 कमरों की दो मंजिला स्कूल इमारत के निर्माण में घोर अनियतिताएं करने का आरोप लगा है। इसकी शिकायत जब लोगों ने प्रधान पति हाजी रियाजतनूर खां से की तो वो मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। उनका कहना है कि लिंटर में डाली जाने वाली सरिया, ईटों और सीमेंट का इस्तेमाल मानक के हिसाब से नहीं किया जा रहा है। मौके पर जेई से पूरी जानकारी ली गई लेकिन वह नाराज लोगों को संतुष्ट नहीं कर सके। इसकी शिकायत शासन स्तर पर किए जाने की बात कही। मल्टी सेक्टोरियल डेवलपमेंट प्लान के तहत सूबे के अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों में केन्द्रीय विद्यालय की तर्ज पर सपा हुकूमत ने माडल स्कूल मंजूर किए थे जिनमें शेरपुर भी शामिल है। गरीब बच्चों को इंग्लिश मीडियम की क्वालिटी की शिक्षा मुहैया कराने की नीयत से अखिलेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना थी। कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं की मान्यता सीबीएसई से होगी। बता दें कि केन्द्रीय विद्यालय का संचालन भी सरकार करती है लेकिन सीबीएसई के रिजल्ट में इस सरकारी स्कूल के बच्चे हमेशा टाप पोजीशन लाते हैं। आमतौर पर सरकारी स्कूलों में अच्छी पढ़ाई न होने की बात कही जाती है लेकिन ये स्कूल इस बात को झुठला देते हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो कस्बे के गरीब बच्चों का भविष्य बन जाएगा जो मोटी फीस की वजह से अच्छे स्कूलों में दाखिला नहीं ले पाते हैं। लेकिन स्कूल के निर्माण में ढिलाई बरतने के कारण लोगों में काफी रोष देखा जा रहा है। हाजी रियाजतनूर ने बताया कि वह जल्द ही इसकी शासन से लिखित शिकायत कर जांच कराएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें