ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतदुबई भेजने के नाम पर ठगे छह लाख

दुबई भेजने के नाम पर ठगे छह लाख

दुबई भेजने के नाम पर युवक ने गांव के भोले भाले नौ लोगों से छह लाख रुपए वसूली लिए और उनसे पासपोर्ट जमा करा लिए। बदले में सभी को वीजा के फर्जी कागज बनाकर दे दिए। तय समय पर भी जब विदेश नहीं भेजा गया...

दुबई भेजने के नाम पर ठगे छह लाख
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतTue, 20 Jun 2017 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

दुबई भेजने के नाम पर युवक ने गांव के भोले भाले नौ लोगों से छह लाख रुपए वसूली लिए और उनसे पासपोर्ट जमा करा लिए। बदले में सभी को वीजा के फर्जी कागज बनाकर दे दिए। तय समय पर भी जब विदेश नहीं भेजा गया तो ग्रामीणों ने रुपयों की मांग की। रुपए मांगे जाने पर आरोपी मारपीट पर आमादा हो गया और जान से मारने की धमकी दी। ग्रामीणों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।विदेश में अच्छी कमाई का लालच देकर कबूतरबाज लोगों से जमकर ठगी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुरकलां का सामने आया है। गांव के रहने वाले मो. फारुख, मीनू खां, असीब वेग, नजीम खां, महताब वेग, नूरुलहसन, इमित्याज अहमद, उवैस खां और अल्ताफ वेग से गांव के ही एक युवक ने दुबई भेजने की बात कही। आरोप है कि युवक ने मेडिकल डिप्लोमा और वीजा तथा टिकट के नाम पर छह लाख बीस हजार रुपए ले लिए। कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा गया कि सभी के पासपोर्ट युवक के पास ही जमा है। तय समय पर जब विदेश नहीं भेजा गया तो रुपए वापस मांगे। आरोप है कि युवक ने रुपए तो नहीं दिए और गाली गलौज कर जाने से मारने की धमकी दी। ग्रामीणों का कहना है कि विदेश भेजने के नाम पर पूरनपुर देहात के प्रधान की मौजूदगी में तीन लाख रुपए वापस करने की बात कही गई थी लेकिन अब युवक रुपए नहीं दे रहा है। ग्रामीणों ने रुपए वापस दिलवाने की मांग की है। कोतवाल जयवीर सिंह ने बताया कि उन्हें तहरीर नहीं मिली है मामला सामने आता है तो कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें