ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतपीलीभीत की गौशाला में गायें बीमार, हंगामा

पीलीभीत की गौशाला में गायें बीमार, हंगामा

केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी के प्रयासों से देवीपुरा में संचालित हो रही गौशाला में गायों की हालत अच्छी नहीं है। मंगलवार को हिंदू जागरण मंच की टीम गौ सेवा करने देवीपुरा पहुंची तो कई गायें तड़पतीं...

पीलीभीत की गौशाला में गायें बीमार, हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतWed, 21 Jun 2017 12:32 AM
ऐप पर पढ़ें

केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी के प्रयासों से देवीपुरा में संचालित हो रही गौशाला में गायों की हालत अच्छी नहीं है। मंगलवार को हिंदू जागरण मंच की टीम गौ सेवा करने देवीपुरा पहुंची तो कई गायें तड़पतीं मिलीं। कार्यकर्ताओं को आरोप है कि गौशाला में गायों के लिए न तो चारा है और न दवा का इंतजाम। हिंजाम कार्यकर्ताओं ने डीएम से मिलकर गौशाला की सच्चाई बताई तो प्रशासन हरकत में आया है। हिंजामं कार्यकर्ताओं का आरोप है कि गौशाला में देखभाल न होने से गायें दम तोड़ रही हैं। टीम में शामिल स्वतंत्र देवल, आकाश सक्सेना, मोहित रामचंदानी, अनूप वाल्मीकि कमलेश अग्रवाल, मणिकांत मिश्रा, संजीव महंत, मुनीष पाठक, अमित गुप्ता ने बताया कि वे सब ट्राली में भूसा और खाने की चीजें लेकर गौसेवा करने पहुंचे थे। गौशाला में गायों की हालत ऐसी कि देखकर सबका दिल विचलित हो गया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि गौशाला के अंदर तक मृत गायों अवशेष नजर आए। देखकर कोई भी कह सकता है कि भूख और इलाज के अभाव में गायों की मौत हो रही है। कई गायें आखिरी सांसें गिन रही हैं। गौशाला के ही जिस भाग में मृत गायों को फेंक दिया गया, वहां पर कुछ गायें भूसे के बीच पड़े पशुओं के अवशेष तक खा रही थीं। हिंजामं टीम की सूचना पर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता भी पहुंच गए और गायों की बदहाली पर हंगामा किया। डीएम तक पहुंचा गौशाला का शोर गौशाला में गायों की बदहाली से नाराज हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता डीएम शीतल वर्मा के पास पहुंचे और उन्हें आंखों देखी सुनाई। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेकर तुरंत ही मुख्य पशु चिकित्साअधिकारी को गौशाला भेजा। हिंजामं टीम भी साथ गई। सीवीओ के निरीक्षण में गौशाला के अंदर दवाओं की कमी उजगार हुई। हिंजाम के पदाधिकारियों ने बताया कि जो दो-चार दवाएं गौशाला में मिली भीं तो वे सैंपल की थीं। डीएम ने मामले को एडीएम के हवाले कर दिया। एडीएम ने शाम हिंजाम कार्यकर्ताओं को बुलाकर उनसे वार्ता भी की है। पशुओं की सुपुर्दगी में हो रहा खेल जिले में गौतस्करों के पास से बरामद गौवंशीय पशुओं को पुलिस इस गौशाला में भिजवा देती है। जो पशु ठीक हालत में होते हैं, उन्हें किसानों की आईडी जमाकर उनकी सुपुर्दगी में दिया जाता है। मुख्य पशु चिकित्साअधिकारी के सामने हिन्दू जागरण मंच के लोगों ने सुपुर्दगी वाले किसानों की आईडी के साथ लिखे गए मोबाइल नंबरों पर काल की तो वह अलग निकले। आरोप ये भी है कि अधिकांश आईडी समुदाय विशेष के लोगों की थीं। एक दूसरे पर डाली जा रही जिम्मेदारी पहले गौशाला की देखरेख की जिम्मेदारी प्रमोद अग्रवाल देखते थे मगर बाद में वह पीछे हट गए। इसके बाद मेनका गांधी ने डीएम से नई कमेटी बनाने के लिए कहा था। उसमें प्रदीप मिश्रा का नाम सामने आया मगर कमेटी बन ही नहीं पाई। यह बात अलग है कि दोनों नेता मंत्री के दरबार में खूब देखे जाते हैं। अब गौशाला की जिम्मेदारी एक दूसरे पर डाली जा रही हे। 2006 से गौशाला कमेटी नवीनीकरण नहीं गोशाला कमेटी का साल 2006 से अब तक नवीनीकरण नहीं हुआ हैं। मेनका गांधी के संरक्षण में 1996 में ये गोशाला बनी थी। एडीएम अजयकांत सैनी ने हिंजामं कार्यकर्ताओं से वार्ता के बाद केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी और सभी विधायकों से कमेटी में शामिल करने के लिए दो दिन के अंदर एक-एक नाम मांगने की बात कही है। नई कमेटी में डीएम के अलावा एडीएम, एसपी, टीओ और सीडीओ भी रहेंगे। कमेटी के खाते में मात्र तीन हजार 395 रुपये हैं। बाकी की रकम का क्या हुआ, किसी को मालूम नहीं। एडीएम की सुनो हिन्दू जागरण मंच और हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता मिलने आए थे। गौशाला फोटो भी दिखाए। कमेटी का गठन अब तक नहीं हुआ है। रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ है। सांसद और विधायकों से कमेटी के लिए एक एक प्रतिनिधि का नाम देने को पत्र भेज दिया है। कमेटी बनने के बाद फंड की व्यवस्स्था पर विचार किया जाएगा। जल्द ही सब कुछ ठीक कर लिया जाएगा। - अजयकांत सैनी, एडीएम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें