ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतगिले-शिकवे दूर करके दी ईद की मुबारकबाद

गिले-शिकवे दूर करके दी ईद की मुबारकबाद

ईद-उल-फितर के मौके पर जिले में हर्ष उल्लास का महौल बना हुआ है लोगों ने ईद की नमाज पढ़कर एक-दूसरे को ईद उल फितर की मुबारकबाद दी है इस दौरान शहर से लेकर कस्बा और गांव में लोग खुशी के साथ ईद का त्योहार...

गिले-शिकवे दूर करके दी ईद की मुबारकबाद
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतMon, 26 Jun 2017 01:36 PM
ऐप पर पढ़ें

ईद-उल-फितर के मौके पर जिले में हर्ष उल्लास का महौल बना हुआ है लोगों ने ईद की नमाज पढ़कर एक-दूसरे को ईद उल फितर की मुबारकबाद दी है इस दौरान शहर से लेकर कस्बा और गांव में लोग खुशी के साथ ईद का त्योहार मना रहे हैं लोग घर-घर जाकर एक दूसरे से गले मिलकर गिले-शिकवे दूर कर रहे हैं और एकता का संदेश दे रहे हैं। इस ईद-उल-फितर के मौके पर जिले के कई स्थानों पर मेलों का आयोजन किया गया है। जिसमें बच्चे मेले में जमकर खरीदारी कर रहे हैं। खान-पान की चीजें खरीदने के साथ ईद के अवसर का जमकर आनंद उठा रहे हैं। इधर ईद के मौके पर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है प्रशासन द्वारा मस्जिदों को ईदगाहों के बाहर भारी मात्रा में पुलिस व पीएसी बल तैनात कर दिया गया है। वही प्रशासनिक अफसरों की भी ड्यूटी लगा रखी है गलियों में ईद की खुशियों को लेकर चहल पहल बनी हुई है लोग एक दूसरे के घर जा रहे हैं और बधाइयां दे रहे हैं। ईद के मौके पर शहर में डीएम एसएसपी ने भी नमाज के दौरान दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। ईद के मुबारक मौके पर मुस्लिम समुदाय के घरों में मिष्ठान मनाया गए हैं लोग आने वाले मेहमानों को मिष्ठान खिलाकर गिफ्ट देकर बधाई दे रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें