ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतबाघ ने एक युवक को बनाया निवाला, दूसरा जख्मी

बाघ ने एक युवक को बनाया निवाला, दूसरा जख्मी

जंगल में लकड़ी बीन रहे एक ग्रामीण को बाघ ने निवाला बना लिया। बाघ ने उसे मौके पर ही जब खाना शुरू किया तो बचाने के लिए वाचर के साथ काफी लोग पहुंच गए। बाघ ने उन लोगों पर भी हमला कर दिया। बाघ को देखकर सभी...

बाघ ने एक युवक को बनाया निवाला, दूसरा जख्मी
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतFri, 18 Aug 2017 09:29 PM
ऐप पर पढ़ें

जंगल में लकड़ी बीन रहे एक ग्रामीण को बाघ ने निवाला बना लिया। बाघ ने उसे मौके पर ही जब खाना शुरू किया तो बचाने के लिए वाचर के साथ काफी लोग पहुंच गए। बाघ ने उन लोगों पर भी हमला कर दिया। बाघ को देखकर सभी भाग गए, लेकिन एक अधेड़ वहीं गिर गया। बाघ ने उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। किसी तरह से जान बचाकर भागे अधेड़ को इलाज के बाद पीलीभीत रेफर किया गया है। घटना के काफी देर बाद तक वन विभाग के अधिकारी मौके पर नही पहुंच सके थे। पूरनपुर-पीलीभीत रेल मार्ग के संडई हाल्ट पर उतर कर काफी संख्या में लोग जंगल में लकड़ी बीनने जाते हैं। शुक्रवार दोपहर पीलीभीत के रहने वाले बउआ साथियों के साथ हाल्ट पर उतरा और जंगल में लकड़ी बीनने चला गया। लकड़ी बीनने के दौरान अचानक बाघ ने उसपर हमला बोल दिया। जब तक वह कुछ समझ पाता बाघ ने उसे मौत की नींद सुला दी। बाघ के हमले की खबर जब संडई में मौजूद वाचर राममूर्ति और नन्हेंलाल को हुई तो वह कई गांव वालों के साथ बाघ से ग्रामीण को छुड़ाने के लिए चल दिए। गांव वाले जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि बाघ ग्रामीण को खा रहा था। जैसे ही लोगों ने शोर किया तो बाघ ने दहाड़ लगाते हुए गांव वालों पर भी हमला बोल दिया। बाघ के हमले से सभी तो मौके से भाग गए, लेकिन गांव संडई का नेतराम वर्मा उसके पंजों में आ गया। बाघ ने उसे पकड़ लिया। यह देखकर साथ के लोगों ने शोर शराबा कर उसे बमुश्किल बाघ के कब्जे से मुक्त कराया। हमले से नेतराम बुरी तरह से जख्मी हो गया। आनन फानन में नेतराम को जंगल से बाहर लाकर प्राइवेट डाक्टर के यहां इलाज कराया और फिर पीलीभीत भेजा गया है। सूचना के कुछ देर बाद ही एसडीएम कलीनगर सूरज यादव और पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुराग दर्शन फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। वन विभाग के अधिकारी काफी देर तक वहां नहीं पहुंच सके। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी जंगल खंगालकर मृतक की लाश को कब्जे में लिया। मौके पर पुलिस की क्यूआरटी टीम भी पहुंच गई। बरेली वृत्त वन संरक्षक वीके सिंह ने बताया कि घटना जंगल के अंदर हुई है और वहां पर बाघ रहते हैं। घटना अमरिया क्षेत्र में देखे जा रहे बाघ की नहीं है और यह क्षेत्र अमरिया से 60 किलोमीटर दूर है। उन्होंने एक के घायल होने की बात भी कही है। कहा कि प्रयासों के बाद भी लोग जंगल जाना नहीं छोड़ रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें