ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतबेहतर इलाज के चक्कर में चली गई जान

बेहतर इलाज के चक्कर में चली गई जान

बेहतर इलाज के प्रयास में अजय की पत्नी और गर्भ में पल रहे बच्चे की जान चली गई। हालांकि उसे न्यूरिया से जिला अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन वह एक निजी नर्सिग होम में जा रहा था, लेकिन जाम ने जान ही ले...

बेहतर इलाज के चक्कर में चली गई जान
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतWed, 06 Sep 2017 12:40 AM
ऐप पर पढ़ें

बेहतर इलाज के प्रयास में अजय की पत्नी और गर्भ में पल रहे बच्चे की जान चली गई। हालांकि उसे न्यूरिया से जिला अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन वह एक निजी नर्सिग होम में जा रहा था, लेकिन जाम ने जान ही ले ली। इस मौत के लिए शासन और प्रशासन भी कम दोषी नहीं हैं। इतना जबरदस्त जाम लगने के बाद भी किसी नेता और अधिकारी ने इसे यहां से हटाने के बारे में एक बार भी नहीं सोचा। कोतवाली के पास जामा मस्जिद के बाहर पिछले करीब 15 साल से मंगल बाजार लगता आ रहा है। पहले तो यह जामा मस्जिद के पीछे मैदान में लगता था। लेकिन धीरे धीरे लोकप्रियता बढ़ने लगी और बाजार रोड तक आ गया। यहां पीलीभीत जिले से ही लोग अपना सामान लाकर नहीं बेचते बल्कि शाहजहांपुर, बदायूं और लखीमपुर से भी भारी संख्या में व्यापारी आते हैं। भीड़ का आलम यह रहता है कि पैदल निकलना तो दूभर हो जाता है, गाड़ी निकलना तो दूर की बात है। इसी जाम में लोग अक्सर फंसते हैं। रोज ही कोई कोई न कोई घंटों जाम में फंसा रहता है। यह बड़ा मामला सामने आया तो शासन प्रशासन से लेकर नेताओं तक के हाथ पांव फूल गए। हालांकि जब तक बाजार हल्का था तो मस्जिद के पीछे मैदान में ही लगता था, लेकिन जब बाहर लगने लगा तो इसकी तय बाजारी भी आने लगी। इसे कुछ नेता आपस में बांटने लगे। हालांकि लेना इसे नगर पालिका को चाहिए, लेकिन जिसमें दम है, वही ले लेता है। लड़ाई दरअसल इसी बात को लेकर है। इसी वजह से बाजार यहां से नहीं खिसक पा रहा है। इस मामले का संज्ञान लेते हुए सदर विधायक संजय गंगवार ने डीएम शीतल वर्मा से बात की। कहा गया कि जो भी इस मामले के लिए जिम्मेदार होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जल्द ही इसका नया ठिकाना खोज लिया जाएगा। विधायक संजय ने बताया कि डीएम लखनऊ में थी, इसलिए जब वे वापस आ जाएंगी तो इस पर विचार किया जाएगा। हालांकि फिलहाल बाजार सड़क पर नहीं लगेगा, मस्जिद के पीछे मैदान तक ही सीमित रहेगा, अगर अगले मंगल को कोई दुकानदार बाहर दुकान लगाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें