ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरकेंद्रीय मंत्री ने प्लेसमेंट पाने वाले 27 युवक व युवतियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये

केंद्रीय मंत्री ने प्लेसमेंट पाने वाले 27 युवक व युवतियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये

केंद्रीय राज्य मंत्री जल संसाधन, नदी विकास एवं जल संरक्षण विभाग डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार योग्य बनाने के लिए कौशल विकास कार्यक्रम संचालित किया गया है, जिसके तहत 14...

केंद्रीय मंत्री ने प्लेसमेंट पाने वाले 27 युवक व युवतियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरSun, 16 Jul 2017 01:37 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय राज्य मंत्री जल संसाधन, नदी विकास एवं जल संरक्षण विभाग डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार योग्य बनाने के लिए कौशल विकास कार्यक्रम संचालित किया गया है, जिसके तहत 14 से 35 वर्ष की आयु वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षित कर उन्हेे रोजगार योग्य बनाया जाता है। इससे हमारे देश को अनुभवी एवं प्रशिक्षित कुशल युवक-युवतियां मिल जाने से विकास में तेजी आयी है। उन्होने बताया कि यह प्रशिक्षण पूर्णतया निशुल्क है और निशुल्क दो सैट यूनिफॉर्म भी प्रशिक्षित को उपलब्ध करायी जाती है 6 माह के कोर्स है। केंद्रीय राज्य मंत्री, जिलाधिकारी जीएस प्रियदर्शी तथा विद्यायक उमेश मलिक शनिवार को यहां विकास भवन सभागार में विश्व युवा कौशल विकास दिवस के अवसर पर युवा कौशल विकास मिशन के युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित कर रहे थे। मंत्री एवं डीएम ने कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद विभिन्न प्रख्यात कम्पनियों में प्लेसमेंट पाने वाले 27 युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किये। चालू सत्र में विभिन्न ट्रेडो में उच्चतर स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं के उत्साह वर्धन हेतु स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत प्रशिक्षुओं को राष्ट्रीय स्तर का मान्यता प्रमाण पत्र दिया जाता है जो स्वयं रोजगार एवं रोजगार प्राप्त करने की दिशा में स्वर्णिम अवसर प्रदान कराता है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास के तहत समस्त कोर्स में बेसिक क्म्प्यूटर एवं स्किल डवलेपमेंट कोर्स निशुल्क कराया जाता है। प्रशिक्षुओं के लिए 80 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की गयी है और विभिन्न ट्रेडो में जनपद में विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से युवक-युवतियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। अभी तक 9 हजार प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षित किया जा चूका है। सभी युवक/युवतियों को हुनरमन्द बनाकर समाज की मुख्य धारा से जोडने एवं कुशल और दक्ष बनाना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें