ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरभारत सभी धर्म व संस्कृति के लोगों का मुल्क: अरशद मदनी

भारत सभी धर्म व संस्कृति के लोगों का मुल्क: अरशद मदनी

जमीयत उलमा ए हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष हजरत मौलाना सैय्यद अरशद मदनी ने कहा कि हिन्दुस्तान गंगा जमनी तहजीब और सभी धर्म-संस्कृति के लोगों का मुल्क है। इसकी बुनियाद में हमारे बुजुर्गों का खून भी शामिल...

भारत सभी धर्म व संस्कृति के लोगों का मुल्क: अरशद मदनी
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरThu, 17 Aug 2017 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें

जमीयत उलमा ए हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष हजरत मौलाना सैय्यद अरशद मदनी ने कहा कि हिन्दुस्तान गंगा जमनी तहजीब और सभी धर्म-संस्कृति के लोगों का मुल्क है। इसकी बुनियाद में हमारे बुजुर्गों का खून भी शामिल है, हम यही पैदा हुए और यहीं पर दफन होते रहे हैं। गुरुवार को रुड़की रोड स्थित अभिन्नदन पैलेस में जमीयत उलमा ए हिन्द के तत्वावधान में वो जश्न-ए आजादी के मौके पर आयोजित इजलास में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए मौलाना सय्यद अरशद मदनी ने कहा कि आज फिरकापरस्त ताकतें मुल्क में आग लगाना चाहती है, जिसकी हम सख्त अल्फाज में निंदा करते है। हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई को एक साथ प्यार और मुहब्बत के साथ रहने का पैगाम देते हैं। ईदुल अजहा का पर्व करीब है। इसको लेकर उन्होंने मुसलमानों को पैगाम दिया कि गाय की कुर्बानी बिल्कुल न करें और दूसरे जानवर की कुर्बानी बेखौफ होकर करे। शुक्रताल आश्रम से आये पंडित अजय कृष्ण ने जश्ने आजादी के इस प्रोग्राम में कहा कि जिन लोगों ने देश की आजादी में बिल्कुल योगदान नहीं दिया आज वहीं देशभक्त बने हुए हैं। ईसाई धर्म गुरु फादर जगत सिंह ने अमन और शांति का पैगाम देते हुए कहा कि मौलाना अरशद मदनी देश की तरक्की, अमन व अमान के लिये एक बडा काम कर रहे हैं। मौलाना सैय्यद अजहर मदनी ने कहा कि जिन लोगों ने अग्रेंजो की तारीफ की और उनके साथ लगे रहे वो आज हमे देश भक्ति का पाठ पढा रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार के उस फरमान की निंदा की, जिसमें उन्होंने मदरसों में झंडा फहराये जाने के लिये कहा। मदरसों में हमेशा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मौलाना नाजिर हसन व संचालन ज्वाइंट सैकेट्री मौलाना मुस्तफा और शहर सचिव मौलाना ताहिर कासमी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष मौलाना नजर मौहम्मद, पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक, मौलाना जुबैर रहमानी, अशोक बालियान, सपा नेता प्रमोद त्यागी, हाजी शाहिद त्यागी ने भी अपने विचार रखे। समारोह में मंच पर हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी वर्ग के लोग शामिल रहे। मौलाना शाहनवाज कासमी, मौलाना ताहिर कासमी, मौलाना मुकर्रम कासमी, मौलाना कासिम, कारी शाहिद हुसैनी, मुरसलीम प्रधान, मौलाना मौहम्मद अहमद, हाजी अजीजुर्रमान, मौलाना खालिद, जाहिद, मौलाना अब्दुल्ला, बदरुज्जमा खान आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें