ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरकांवड़ियों के आगमन से रात में जगमगा रहा है शिवचौक

कांवड़ियों के आगमन से रात में जगमगा रहा है शिवचौक

शिवरात्रि पर भगवान आशुतोष के गंगाजल से अभिषेक के लिए हरिद्वार से आ रहे कांवड़ियों की संख्या लाखों में पहुंच गई है। अनवरत कांवड़ यात्रा के कारण आजकल मुजफ्फरनगर का हाईवे और शिवचौक पूरी रात्रि में जागरण...

कांवड़ियों के आगमन से रात में जगमगा रहा है शिवचौक
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरTue, 18 Jul 2017 12:57 PM
ऐप पर पढ़ें

शिवरात्रि पर भगवान आशुतोष के गंगाजल से अभिषेक के लिए हरिद्वार से आ रहे कांवड़ियों की संख्या लाखों में पहुंच गई है। अनवरत कांवड़ यात्रा के कारण आजकल मुजफ्फरनगर का हाईवे और शिवचौक पूरी रात्रि में जागरण करता है। सुबह से शाम और शाम से अगली सुबह तक बस एक ही कोलाहल सुनाई पड़ रहा है बोल बम, बोल बम।एक से बढ़कर एक सुंदर कांवड़ लेकर कांवड़िये पूरे दिन ही नहीं पूरी रात शिवचौक पर नतमस्तक होकर यहां से आगे बढ़ते हैं। गौमुख व हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहे कांवड़ियों के पैरो में छाले पड़ गए हैं। ने के बावजूद भी शिव भक्त कंधे पर कांवड़ लेकर बम बम भोले का उद्घोष करते हुए अपनी मंजिल की ओर बढ़ते ही जा रहे है। शिवभक्तों को न तो खाने व पीने की सुध है और न विश्राम की चाहत।बस उनकी मंजिल तो पुरामहादेव मंदिर है। भजनों के साथ ही देश भक्ति व गीतों के साथ अपनी मंजिल की ओर बढ़ते जा रहे हैं। हाईवे से जहां बड़ी-बड़ी आकर्षक कांवड़ गुजर रही हैं, वहीं कांवड़ पटरी पर कांवड़ियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। सोमवार आधी रात बाद गौमुख, हरिद्वार और ऋषिकेश से गंगाजल लेकर काफी संख्या में कांवड़ियों ने मुजफ्फरनगर में प्रवेश किया, जिसके चलते हाईवे से लेकर कांवड़ मार्ग पर कांवड़ियों का सैलाब देखने को मिला। मेले में बड़ी व सुंदर कांवड़ के साथ मनमोहक झांकियां भी शामिल हैं। भगवान शिव और माता पार्वती की वेशभूषा में सजे कलाकार सभी को आकर्षित कर रहे हैं। उनका नृत्य भी शहरवासियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। कई कांवड़ियों ने हाईवे पर सड़कों के किनारे ही अपना विश्राम स्थल बना दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें