ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगररेल लाइन से रात साढे नौ बजे सभी बोगियां हटी, रेलवे ट्रैक को कराया गया साफ

रेल लाइन से रात साढे नौ बजे सभी बोगियां हटी, रेलवे ट्रैक को कराया गया साफ

शनिवार को सायं पौने छह बजे दुर्घटनाग्रस्त हुई कलिंग उत्कल एक्सप्रेस की क्षतिग्रस्त बोगियों को रविवार की देर रात साढे 9 बजे तक रेलवे ट्रैक से हटा दिया गया। नई लाइन बिछाने का कार्य बडे़ स्तर पर चल रहा...

रेल लाइन से रात साढे नौ बजे सभी बोगियां हटी, रेलवे ट्रैक को कराया गया साफ
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरMon, 21 Aug 2017 12:40 AM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को सायं पौने छह बजे दुर्घटनाग्रस्त हुई कलिंग उत्कल एक्सप्रेस की क्षतिग्रस्त बोगियों को रविवार की देर रात साढे 9 बजे तक रेलवे ट्रैक से हटा दिया गया। नई लाइन बिछाने का कार्य बडे़ स्तर पर चल रहा है। उम्मीद जतायी जा रही कि सोमवार की सुबह से पूर्व ही क्षतिग्रस्त रेल लाइन ठीक कर रेल यातायात सुचारु कर दिया गया जायेगा। रेलवे लाइन पर पत्थर डालने का काम भी शुरु कर दिया गया है। विद्युत लाइन को जोड़ने का काम भी चल रहा है। कई टीम इस कार्य को अंजाम देने में लगी है। शनिवार शाम हुए हादसे से खतौली की रेलवे लाइन उखड़ गयी थी। उत्कल एक्सपे्रस गाडी के 13 कोच पटरी से उतर गए थे। आठ कोच रेल लाइन या उसके पास पलटे पडे़ थे। शनिवार की रात्रि में हाईड्रोलिक क्रेन आने के बाद से ही बड़े स्तर पर ट्रेक से बोगियों को हटाने काम चल रहा था। दिल्ली से आयी हाईड्रोलिक के्रनों की मदद से दिन तक 8 बोगियों को लाइन से हटा दिया गया। रात साढे 9 बजे तक रेलवे ट्रैक साफ कर दिया गया। सभी बोगियों को एक तरफ हटा दिया गया है। रेलवे विभाग के अधिकारियों की देखरेख में चल रहे कार्य में देर रात तक पटरी बिछा दी गयी है। पटरियों को जोड़ने का काम पूरा होने के बाद लाइन पर पत्थर डालने काम भी शुरु कर दिया। उखडी हुई पूरी लाइन का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। हालांकि अभी इस ट्रैक से टे्रनों को गुजरे जाने के बारे में निर्णय नहीं लिया गया है। रातभर कार्य होने के बाद सोमवार सुबह तक दिल्ली सहारनपुर मार्ग सुचारु कर दिया जायेगा। हादसे के दौरान टूटे हुए बिजली के पोल व तारों को जोड़ने का काम भी चल रहा है। वहीं सिग्नल के कनैक्शन करने के लिए भी टीम लगी है। रेलवे के इंजीनियरों का कहना है कि सोमवार की सुबह से पूर्व रेल लाइन को पूरी तरह से सुरक्षित कर ट्रेन यातायात शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि अभी कॉशन देकर धीमी गति से ट्रेनों को निकाला जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें