ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरपुलिस ने बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे चार शूटरों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे चार शूटरों को गिरफ्तार किया

गांव तावली के जंगल से पुलिस ने मुखबिर की मिली सूचना पर ट्यूबवेल पर बैठकर बड़ी घटना की साजिश रच रहे विक्की त्यागी गैंग के चार शूटरों को पुलिस ने मौके से दबोच लिया। जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। इस...

पुलिस ने बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे चार शूटरों को गिरफ्तार किया
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरFri, 23 Jun 2017 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

गांव तावली के जंगल से पुलिस ने मुखबिर की मिली सूचना पर ट्यूबवेल पर बैठकर बड़ी घटना की साजिश रच रहे विक्की त्यागी गैंग के चार शूटरों को पुलिस ने मौके से दबोच लिया। जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। इस दौरान पुलिस ने दबोचे गये बदमाशो के कब्जे से दो चोरी की बाइक, तमंचे व कारतूस बरामद किये है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियो को जेल भेज दिया। शाहपुर थाना प्रभारी बीपी सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गांव तावली के जंगल में स्थित एक ट्यूबवेल पर कुछ बदमाश लूट आदि घटनाओ की योजना बना रहे है। सूचना पर एसएसआई राजेंद्र वशिष्ठ, कपिल देव, विजय कुमार, सतेंदर कुमार, अमित कुमार , शाने आलम तथा जीप चालक अनिल कुमार सहित पुलिस टीम ने तावली के जंगल में पहुचकर जंगल की घेरा बंदी करते हुए घटना को अंजाम देने की योजना बनाते चार बदमाशो को मौके से दबोच लिया। जबकि एक बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया। इस दौरान पुलिस ने पकड़े गये बदमाशो के कब्जे से चार तमंचे, कारतूस व दो बाइक बरामद कर ली। पूछताछ करने पर बदमाशों ने विक्की त्यागी गैंग के शूटर बताते हुए अपने नाम अरुण त्यागी पुत्र सुरेश त्यागी निवासी गांव जैन पुर थाना कुरथल सोनीपत हरियाणा, योगेश उर्फ़ मोनू पुत्र दिलबाग निवासी बखतरपुर थाना मुरथल सोनीपत तथा भूषण पुत्र भोपाल निवासी सोहजनी तगांन थाना मंसूरपुर, गुड्डू पुत्र ऋषिपाल निवासी सोजनी तगांन तथा फरार होने वाले आरोपी का नाम सोनू पुत्र विनोद निवासी सोहजनी तगांन थाना मंसूरपुर बताया।इस दौरान थाना प्रभारी ने यह भी जानकारी दी की पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्तार किये गये बदमाशो में से अरुण त्यागी व भूषण ने यह भी बताया कि वह विक्की गैंग के शूटर रहे है। और कई घटनाओं में शामिल रहे है, जिसके चलते उक्त आरोपी कई बार विक्की त्यागी की पत्नी मीनू त्यागी से भी मुलाकात कर चके थे। वही उक्त गैंग के सदस्यों को एक अन्य बदमाश भी अपने संरक्षण में लेकर उनकी मदद करता रहा था। तथा उक्त आरोपियो के खिलाफ सोनीपत हरियाणा थाने पर कई आपराधिक मुक़दमे दर्ज है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उक्त बदमाशो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए चारो बदमाशो को जेल भेज दिया। तथा फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें