ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुजफ्फर नगरभाकियू ने हाईवे पर योग कर किसानों की आवाज बुलंद की

भाकियू ने हाईवे पर योग कर किसानों की आवाज बुलंद की

भारतीय किसान यूनियन के आह्नान पर किसानों ने मंदसौर में पुलिस की गोली से कई किसानों के मारे जाने का विरोध व किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर दिल्ली देहरादून हाईवे पर जाम लगाकर योग किया। भाकियू के...

भाकियू ने हाईवे पर योग कर किसानों की आवाज बुलंद की
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फर नगरThu, 22 Jun 2017 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय किसान यूनियन के आह्नान पर किसानों ने मंदसौर में पुलिस की गोली से कई किसानों के मारे जाने का विरोध व किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर दिल्ली देहरादून हाईवे पर जाम लगाकर योग किया। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ़ राकेश टिकैत के नेतृत्व में रामपुर बाईपास चौराहे पर हाईवे पर ही जमे सैकड़ों किसानों ने योग क्रियाएं करते हुए अलग अंदाज में विरोध प्रदर्शन करने के उपरांत प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। योग दिवस पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों ने रामपुर तिराहे से आगे एनएच 58 पर यातायात जाम कर सवेरे नौ बजे से योग करना शुरु कर दिया। सैकड़ों किसान एनएच पर बैठ गए जिससे दोनों ओर से हाईवे पर हजारों वाहनों का पहिया रुक गये। राकेश टिकैत के साथ सुबह से ही किसानों का यहां पर जमावडा लगना शुरू हो गया था। ट्रैक्टर ट्राली और बुग्गियां लेकर यहां पहुंचे किसानों ने हाईवे पर अपने वाहनों को कतार में लगाते हुए यातायात जाम कर दिया। इसके बाद हाईवे पर ही दरियां डालकर भाकियू कार्यकर्ता और किसान योग करने के लिए बैठ गये। भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि एमपी के मंदसौर में पुलिस ने गोली चलाकर छह किसानों की हत्या कर दी गयी। इसके विरोध में आज किसान प्रदेश में शोक दिवस मना रहे हैं। 2 घंटे जाम रहने के पश्चात दोपहर को किसानों के साथ राकेश टिकैत व भाकियू जिलाध्यक्ष राजू अहलावत ने पीएम मोदी के नाम एक ज्ञापन एसडीएम सदर शीतल प्रसाद गुप्ता को सौंपा। जिसमें मंदसौर में मारे गये किसानों के परिवारों को नौकरी व पांच-पांच करोड़ रुपये मुआवजा देने, मध्य प्रदेश सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने, किसानों पर गोलियां चलाकर उनको मारने वाले पुलिस अफसरों व कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने, किसानों का कर्जा माफ करने की मांग की गई। किसानों के आंदोलन को लेकर हाईवे पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। रामपुर तिराहे पर सीओ सदर अकील अहमद के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। पुलिस केवल शांतिपूर्वक योग कर रहे किसानों को मूकदर्शक बनी देखती रही। किसानों के जाम व प्रदर्शन के कारण हाईवे पर तीन घंटों तक यातायात बाधित होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्री अपने सामान के साथ हाईवे पर भटकते नजर आये। बुढाना में किसानों ने मेरठ करनाल हाईवे जाम कर योग कियाफोटो 104 से 106बुढ़ाना। हमारे संवाददाता विश्व योग दिवस पर कस्बे में कई स्थानों पर शिविर लगाकर योग किया गया। जबकि भाकियू कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरुप दो घंटे तक हाइवे जाम रखा। भाकियू ने 6 सुत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को एक ज्ञापन दिया। अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार भाकियू कार्यकर्ताओं मेरठ-करनाल हाइवे मार्ग पर बायवाला पुलिस चौकी के सामने जाम लगा दिया। उन्होंने प्रदर्शन के बाद सांकेतिक योग भी किया। बायवाला चौकी पर एसडीएम श्याम अवध चौहान व सीओ अरुण कुमार सिंह किसानों के बीच पहुंचे। किसानों ने प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को एक ज्ञापन दिया। जिसमें किसानों की कर्ज मांफी तुरन्त लागू करने, स्वामी नाथन रिपोर्ट लागू करने, मध्य प्रदेश गोली कांड के आरोपियों पर मुकदमें दर्ज करने, फसलों की खरीद सुनिश्चित करने, एमएसपी से कम खरीद करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध करर्रवाई करने तथा चीनी मिल भसाना से किसानों के गन्न का बकाया भुगतान अविलम्भ दिलाने की मांग की गई। हाईवे जाम करने वालों में सुधीर पंवार, केपी ठेकेदार, देवेश त्यागी, बिजेन्द्र राठी, विदुर त्यागी, मुन्सेद, तोहिद, विपिन, गौरव, विजयपाल, प्रमेन्द्र, अरुण, सुभाष बालियान आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें