ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादचरित्रहीनता के शक में पत्नी की हत्या कर गन्ने के खेत में फेंका शव

चरित्रहीनता के शक में पत्नी की हत्या कर गन्ने के खेत में फेंका शव

देवीपुरा गांव में पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी गई। शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला। वारदात को अंजाम देकर पति फरार हो गया। वह पत्नी के चरित्र पर शक करता था। बेटे ने फरार पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा...

चरित्रहीनता के शक में पत्नी की हत्या कर गन्ने के खेत में फेंका शव
Center,MoradabadMon, 29 May 2017 05:44 PM
ऐप पर पढ़ें

देवीपुरा गांव में पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी गई। शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला। वारदात को अंजाम देकर पति फरार हो गया। वह पत्नी के चरित्र पर शक करता था। बेटे ने फरार पिता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस हत्यारोपी की तलाश कर रही है। थानाक्षेत्र के देवीपुरा गांव निवासी खेमपाल पत्नी ओमवती के चरित्र पर शक करता था। खेमपाल के तीन बेटे कुंवर पाल, धर्मपाल, रामगोपाल व तीन बेटियां हैं। ग्रामीणों की मानें तो पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा होता था। गांव के गणमान्य लोगों ने कई बार समझौता भी कराया था, मगर नतीजा सिफर रहा। दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ने लगा। शनिवार शाम करीब चार बजे ओमवती पति के साथ घास काटने के लिए खेत पर गई थी। इसी दौरान दोनों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि इस दौरान खेमपाल ने पत्नी ओमवती की उसी की साड़ी से गला घोटकर हत्या कर दी। शनिवार रात करीब 10 बजे तक दोनों पति-पत्नी वापस नहीं लौटे। परिजनों को चिंता हुई। बेटे रात में ही खेत में देखने के लिए निकले तो ओमवती का शव गांव के ही शुगरपाल के गन्ने के खेत में पड़ा मिला। वारदात को अंजाम देकर पति खेमपाल फरार हो गया। सूचना परिजनों ने भोजपुर पुलिस को दी। देर रात करीब एक बजे शव पुलिस ने पोस्टमार्स्टम के लिए भेजा। बेटे कुंवरपाल ने पिता खेमपाल पर जंगल में ले जाकर मां की साड़ी से गला घोटकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। बेटे ने बताया कि पिता मां के चरित्र पर शक करते थे। इसी को लेकर उन्होंने मां की हत्या कर दी। पुलिस ने बेटे की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। एसओ प्रेमचंद्र शर्मा का कहना है कि चरित्र पर शक को लेकर पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा होता था। लोगों ने कई बार समझाबुझाकर मामले को शांत कराया। बेटे कुंवरपाल ने पिता खेमपाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। जांच हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें