ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादमुरादाबाद के जिगर मंच पर थिरके मिथुन दा तो चमके राजेश खन्ना

मुरादाबाद के जिगर मंच पर थिरके मिथुन दा तो चमके राजेश खन्ना

मुरादाबाद के जिला-कृषि विकास एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी में जिगर-मंच जूनियर कलाकारों के हवाले रहा। मुख्य अतिथि सहायक संयुक्त आयुक्त यदुवीर सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। विशिष्ट अतिथि के रूप...

मुरादाबाद के जिगर मंच पर थिरके मिथुन दा तो चमके राजेश खन्ना
Center,MoradabadMon, 29 May 2017 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद के जिला-कृषि विकास एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी में जिगर-मंच जूनियर कलाकारों के हवाले रहा। मुख्य अतिथि सहायक संयुक्त आयुक्त यदुवीर सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीएम सिटी एके श्रीवास्तव, डॉ. मंजेश राठी, डॉ. सुषमा राठी, डॉ. अशोक तेवतिया शामिल रहे। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. मदन पाल सिंह ने व संचालन डॉ. प्रदीप शर्मा ने किया। अतुल जौहरी, पवन त्यागी, परवेज नाजिम, काशिफ खान आदि समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। डॉयलॉग बोलकर लूटी वाहवाही : जूनियर कलाकारों ने मंच पर आते ही सबको खूब गुदगुदाया। संगीत के साथ ही गायन और नृत्य की सराहनीय प्रस्तुति देकर कलाकारों ने सभी की तालियां बटोरी। इसी बीच मंच पर राजेश खन्ना के स्टाइल में डॉयलॉग बोलते हुए आने वाले कलाकार महेश खन्ना ने खूब दाद बटोरी। मंच पर थिरकते मिथुन दा के स्टाइल में डांस को हर किसी ने सराहा। संघर्षों से भरी रहती कलाकारों की जिंदगी : जूनियर नाइट में मुंबई से आए कलाकारों ने बातचीत में कहा कि स्टेज की ग्लैमर भरी जिंदगी में कलाकारों का तमाम संघर्ष छिपा होता है। बड़े कलाकारों की एक्टिंग के जरिए और उनकी शोहरत के जरिए ही तमाम कलाकारों को काम मिल जाता है। कला एक साधना का विषय है। बदलते वक्त में कला की साधना से कहीं ज्यादा अजीविका की चिंता कलाकार की कला में अवरोध का काम करती है। हम शुक्रगुजार हैं, ऐसे तमाम दिग्गज कलाकारों के जिनके नाम से तमाम कलाकारों की जिंदगी चल रही है। दर्शक कार्यक्रम पर झूमते रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें