ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादअंतरिक्ष की नई उड़ान में चमका मुरादाबाद का मेघ

अंतरिक्ष की नई उड़ान में चमका मुरादाबाद का मेघ

सोमवार को भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि हासिल की। उसमें मुरादाबाद के होनहार युवा मेघ भटनागर ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दर्ज कराकर शहर का गौरव बढ़ा दिया। मेघ के परिजनों, दोस्तों और...

अंतरिक्ष की नई उड़ान में चमका मुरादाबाद का मेघ
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादTue, 06 Jun 2017 04:41 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को भारत ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि हासिल की। उसमें मुरादाबाद के होनहार युवा मेघ भटनागर ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दर्ज कराकर शहर का गौरव बढ़ा दिया। मेघ के परिजनों, दोस्तों और गुरुजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने मेघ को बधाई देकर शुभकामनाएं दीं। आंध्र प्रदेश में श्री हरिकोटा से जीएसएलवी मार्क थ्री रॉकेट ने 3200 किलोग्राम वजन के जी सेट 19 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित करा दिया तो त्रिवेंद्रम में स्थित विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर पर मौजूद वैज्ञानिकों की पूरी टीम खुशी से झूम उठी। जिसमें अपने शहर का होनहार मेघ भटनागर भी शामिल रहा। इस प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक पूरा करने में उसने क्वालिटी इंजीनियर के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई। रॉकेट अपना सही रास्ता पकड़ रहा है या नहीं, यह सही से घूम रहा है या नहीं...लांचिंग में मेघ का पूरा ध्यान इन्हीं बिंदुओं पर टिका था। दो साल की कड़ी मेहनत के दम पर मेघ ने रॉकेट के जरिये सैटेलाइट की सफल लांचिंग को लेकर जो आत्मविश्वास हासिल किया वह सोमवार को रंग लाया और अंतरिक्ष के क्षेत्र में देश एक नई ऊंचाई की तरफ बढ़ गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें