ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादस्वच्छता पर शर्मसार कांवड़ मेले के सेवादार

स्वच्छता पर शर्मसार कांवड़ मेले के सेवादार

सोमवार को शहर में स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लग गया। कांवड़ियों की सेवा को लगे शिविरों के बाहर गंदगी पसरी रही। भंडारा होने से इन शिविरों पर श्रद्धालु रुके थे। पर इसके बाद सफाई से सेवादार और निगम...

स्वच्छता पर शर्मसार कांवड़ मेले के सेवादार
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादMon, 31 Jul 2017 07:12 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को शहर में स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लग गया। कांवड़ियों की सेवा को लगे शिविरों के बाहर गंदगी पसरी रही। भंडारा होने से इन शिविरों पर श्रद्धालु रुके थे। पर इसके बाद सफाई से सेवादार और निगम ने सुध ही नहीं ली। लिहाजा शिविर और बाहर सड़क पर कूड़ा-करकट और दोने-पत्तलों के ढेर लगे रहे। पूरे दिन हाइवे और अन्य प्रमुख सड़कों पर जरा भी सफाई नहीं हो सकीं। सावन में सोमवार को जलाभिषेक के लिए इस बार कांवड़ियों की संख्या पहले के मुकाबले ज्यादा रही। जलाभिषेक से पहले निगम प्रशासन ने इसके लिए खूब कमर कसी। कांवड़ियों के आने वाले रूट को लेकर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। मंदिरों के आसपास भी सफाई को टीमें लगाई गई। सड़कों पर जमकर झाड़ू लगी और चूने का छिड़काव लगा। रविवार को कांवड़ियों का तांता लगा। कांवड़ बेड़े देर शाम तक आते रहे। इस दौरान उनके रुकने, ठहरने से लेकर भंडारे तक की व्यवस्था की गई। भंडारे में बड़ी संख्या में कांवड़िए और परिजन पहुंचे। पर अगले दिन का नजारा इस रूट पर गंदगी का पर्याय बन गया। दिल्ली हाइवे पर सबसे ज्यादा गंदगी देखने को मिली। आलम यह कि शिविरों के सेवादारों ने ही अपने अपने क्षेत्र में सफाई को दरकिनार कर दिया। लिहाजा सेवा शिविरों और आसपास गंदगी के ढेर लगे रहे। सोमवार को गंदगी का आलम यह रहा कि हाईवे पर खाने के दोने-पत्तल, प्लास्टिक के गिलास, चम्मच आदि कूड़ा पड़ा रहा। न शहर की प्रमुख सड़क पर झाड़ू लगाने की जरूरत और कूड़ा उठाने में दिलचस्पी। सड़क किनारे कूड़ा करकट पड़ा रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें