ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादमुरादाबाद के वार्डो में गूंजने लगा स्वच्छता का संकल्प

मुरादाबाद के वार्डो में गूंजने लगा स्वच्छता का संकल्प

गली, सड़क से होती हुई स्वच्छता की मुहिम अब वार्डो में भी आकार लेने लगी है। मंगलवार को शहर के चार वार्डो में लोगों ने जागरूकता दिखाई और स्वच्छता का संकल्प लिया। लोगों ने नालियों में गंदगी न डालने की...

मुरादाबाद के वार्डो में गूंजने लगा स्वच्छता का संकल्प
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादWed, 20 Sep 2017 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

गली, सड़क से होती हुई स्वच्छता की मुहिम अब वार्डो में भी आकार लेने लगी है। मंगलवार को शहर के चार वार्डो में लोगों ने जागरूकता दिखाई और स्वच्छता का संकल्प लिया। लोगों ने नालियों में गंदगी न डालने की कसम खाई। दस सराय सीतापुरी में निगम ने गंदे शौचालय को साफ कराया। तो भदौरा में उप नगर आयुक्त ने आम लोगों के साथ स्वच्छता की शपथ ली। संकल्प लिया कि हर वार्ड में सफाई की मुहिम शुरू होगी। गांधी नगर और सूर्य नगर में पार्षदों ने सफाई की शपथ ली और स्वच्छता का संकल्प दिखाया। हिन्दुस्तान की स्वच्छता की मुहिम रंग लाने लगी है। मुहिम के दूसरे दिन शहर में वार्डो में लोगों ने सफाई का जज्बा दिखाया और घर व आसपास गंदगी न फैलाने की ठानी है। स्वच्छता की मुहिम में शहर के चार वार्ड जुड़े। वार्ड पार्षदों ने भी दिलचस्पी दिखाई है। गंदी गली और मुहल्ले में विशेष सफाई अभियान चलाया और स्वच्छता का संकल्प लिया। दस सराय सीतापुरी- संभल रोड पर बसे वार्ड की मुख्य सड़क पर मंगलवार को विशेष सफाई अभियान चला। स्वच्छता की मुहिम के तहत अभियान चलाकर सड़क को चमकाया गया। सड़क के मोड़ पर ही शौचालय का हाल बेहाल था। निगम के सफाई निरीक्षक अमान शाहिद व कर्मियों ने शौचालय को जमकर साफ कराया। सड़क किनारे नाली से सिल्ट निकाली। नाली किनारे गंदगी को साफ किया गया। इस सफाई अभियान से पहले लोगों ने स्वच्छता का संकल्प लिया और कूड़े को सड़क पर न फेंकर कूड़ेदान का इस्तेमाल करने की शपथ ली। मिठाई दुकान विक्रेता दिनेश चन्द्र का कहना है कि लोग जागरूक हुए है। सड़क पर ठेला लगाने वालों ने भी कूड़ेदान रखा। संकल्प लेने वालों में सुनील कुमार, लल्लू सैनी, योगेश, नरेश सैनी, भूप सिंह, श्रीकांत, शिव रतन, विनोद सैनी, रामचन्द्र शर्मा, मंगल सिंह राजपूत, चन्द्रभान, भूरी, कविता, सत्यपाल सैनी रहे। दस सराय की महिला फूलवती अपने घर का कूड़ा कूड़ाघर तक डालने पहुंची। -- भदौरा में उप नगर आयुक्त ने ली शपथ मुरादाबाद। स्वच्छता की मुहिम में मंगलवार को नगर निगम के उप नगर आयुक्त जगदीश यादव भी शामिल हुए। सफाई का संकल्प लेते हुए उप नगर आयुक्त ने हर क्षेत्र को चमकाने का भरोसा दिलाया। कहा कि जरा सी जागरूकता से वार्ड से लेकर शहर सुंदर बन सकता है।

हिन्दुस्तान मुहिम के साथ ही कर्बला के लोगों ने स्वच्छता का संकल्प लिया। क्षेत्र को चमकाने के लिए नगर निगम की टीम भी साथ जुड़ी। सफाई का संकल्प लेने वालों में डा. जमाल, देवराज, राहुल सक्सेना, गौरव, राम प्रकाश जैन, निगम के सफाई नायक वेद प्रकाश आदि रहे। -- गांधीनगर में भी पार्क के आसपास हुई स्वच्छता की गूंज मुरादाबाद। क्षेत्र के पार्षद आलोक यादव की पहल पर मंगलवार को सफाई की मुहिम शुरू हुई। पहले दिन गांधी नगर के पार्क के चारों ओर सफाई अभियान चलाया गया। सफाई नायक अमन और दो दर्जन सफाई कर्मचारियों ने सड़कों को साफ किया। नाली किनारे झाड़फूस साफ की और नालियेां से सिल्ट निकाली। पूरे क्षेत्र में झाड़ू लगाकर चूना भी छिड़का गया। निगम के सफाई कर्मियों ने सफाई को संकल्प लिया। स्वच्छता की शपथ में लेने वालों में अमित अग्रवाल, दिलीप रस्तोगी और पत्नी रिचा, नमन अग्रवाल, अभिनव बंसल, बलवंत सिंह, श्रीराम दिवाकर, अंकित गुप्ता, अजय पाल, मोहित, विशाल, सुरेश,इन्द्रजीत, रोहित यादव, राजवीर सिंह, रवि, मुकेश आदि रहे। सूर्य नगर में भी लिया स्वच्छता संकल्प मुरादाबाद। लाइनपार इलाके सूर्य नगर में भी स्वच्छता की मुहिम शुरू हुई। पार्षद रमेश सैनी की पहल पर लोगों ने क्षेत्र को चमकाने का संकल्प लिया और शपथ ली। लोगों ने कहा कि स्वच्छता का दायित्व अकेले सरकार न होकर लोगों का भी है। लिहाजा सड़क पर गंदगी न फैलाने और नाली में पॉलीथिन न फेंकने की अपील भी की गई। शपथ लेने वालों में राजन गुप्ता, राज कुमार सैनी, सागर, विक्की, अक्षय यादव, देवेन्द्र सिंह, सुंदर सिंह, नरेन्द्र सिंह, नरेश सैनी, एसके सक्सेना, अजय, देवेन्द्र वाल्मीकि, मोनू सैनी, अर्पित कश्यप, विनोद कुमार, पंकज वर्मा, प्रभात आदि रहे। --

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें