ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादविवि में अब 28 जुलाई तक होंगे रजिस्ट्रेशन

विवि में अब 28 जुलाई तक होंगे रजिस्ट्रेशन

विवि की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरुआत में ही दम तोड़ती नजर आने लगी थी। अब तीसरी बार एक बार फिर से रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ाए जाने पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की खामियां उजागर होने लगी...

विवि में अब 28 जुलाई तक होंगे रजिस्ट्रेशन
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादMon, 24 Jul 2017 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

विवि की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरुआत में ही दम तोड़ती नजर आने लगी थी। अब तीसरी बार एक बार फिर से रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ाए जाने पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की खामियां उजागर होने लगी हैं। महाविद्यालयों की माने तो विवि द्वारा पहले से पर्याप्त होमवर्क न करने के कारण ही इस व्यवस्था में पलीता लगा है। जहां अब तक यूजी और पीजी स्तर पर प्रवेश की प्रक्रिया पूरी होने को होती थी, वहीं इस सत्र में अब तक प्रवेश की प्रक्रिया ही शुरू नहीं हो सकी है। इसको लेकर महाविद्यालयों में असंतोष है, तो वहीं छात्र संगठनों के सुर भी अब तीखे होने लगे हैं। तीसरी बार बढ़ी तारीख विवि की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सबसे पहले तारीख 10 जुलाई थी। इसके बाद 17 जुलाई की गई। फिर 23 जुलाई और अब 28 जुलाई कर दी गई है। हालांकि एक दिन पहले ही रविवार को विवि ने आखिरी तारीख न बढ़ाने की बात कही थी। सोमवार को विवि में हुई बैठक के बाद एक बार फिर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाकर 28 जुलाई कर दी गई। अब इसको लेकर महाविद्यालय अपनी नाराजगी जाहिर करने लगे हैं। कॉलेजों में चक्कर काट रहे छात्र महाविद्यालयों का कहना है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी न होने से महाविद्यालयों में छात्र चक्कर काट रहे हैं। नए प्रवेश हो नहीं पा रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी दूर-दराज से आने वाले विद्यार्थियों को होती है। हालांकि कॉलेजों ने स्नातक सेकेंड इयर व थर्ड इयर के साथ ही पीजी फाइनल इयर के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस समय तक प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो जाती थी। इस सत्र में अभी तक प्रवेश शुरू ही नहीं हो सके हैं। ऐसे में महाविद्यालय में पठन-पाठन का माहौल बनाने में दिक्कत आ रही है। विवि ने अब तीसरी बार रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है। निश्चित ही प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होने में विलंब होगा। डॉ. एके अग्रवाल, प्राचार्य, हिन्दू कॉलेज विवि की एडमिशन कमेटी ने 28 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है। इसके पीछे हमारा उद्देश्य उन छात्रों को आखिरी मौका देना है, जिन्होंने अपना ऑनलाइन शुल्क जमा नहीं किया है। ऐसे छात्रों की संख्या करीब बीस हजार है। दूसरी तरफ स्नातक स्तर के अभी कुछ परिणाम प्रतीक्षित हैं। ऐसे में ये छात्र प्रवेश से वंचित न रह जाएं, इसी छात्र हित को ध्यान में रखकर रजिस्ट्रेशन की तारीख एक बार फिर बढ़ाई गई है। प्रो नीलिमा गुप्ता, विवि ऑनलाइन एडमिशन प्रभारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें