ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादलगातार हो रही बारिश से रामगंगा नदी में उफान, कटान से सहमे ग्रामीण

लगातार हो रही बारिश से रामगंगा नदी में उफान, कटान से सहमे ग्रामीण

क्षेत्र में लगातार दो दिन से हो रही बरसात से और बांध से पानी छोडें जाने की चर्चा से रामगंगा नदी के पानी में उफान आने से खादर क्षेत्र के ग्रामीण सहमे हुए है। बाढ़ पीड़ित ग्राम गोपालपुर में नदी...

लगातार हो रही बारिश से रामगंगा नदी में उफान, कटान से सहमे ग्रामीण
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSat, 23 Sep 2017 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र में लगातार दो दिन से हो रही बरसात से और बांध से पानी छोडें जाने की चर्चा से रामगंगा नदी के पानी में उफान आने से खादर क्षेत्र के ग्रामीण सहमे हुए है। बाढ़ पीड़ित ग्राम गोपालपुर में नदी द्वारा कटान जारी रहने से ग्रामीणों की फसल नदी के बहाव में बह जाने से काफी क्षति हो रही है। ग्रामीणों ने एसडीएम व तहसीलदार से बाढ़ पीड़ित गांवों का भ्रमण कर आवश्यक सुरक्षा मुहैया व इंतजाम कराने की मांग की है। क्षेत्र में दो दिन से लगातार तेज बर्षा हो रही है और बांध से पानी छोड़े जाने की भी चर्चा है। इससे रामगंगा नदी का जल उफान पर है और नदी के किनारे बसे गांवों में भूमि का कटान कर रहा है। बाढ़ पीड़ित गांव गोपालपुर ने रामगंगा नदी ने कहर बरपाते हुए ग्रामीणों की खड़ी फसल रामगंगा नदी नष्ट कर रही है। बरसात के मौसम में भी रामगंगा के पानी से यहीं हाल खादर क्षेत्र का हो गया था। तभी से ग्रामीण पानी से बचाव के इंतजाम कराने की मांग कर रहे है। ग्रामीणों ने इस बात पर भी रोष व्यक्त किया है कि न तो जनप्रतिनिधि और न ही प्रशासन की ओर से व्यापक स्तर पर मदद की गई। उपजिलाधिकारी माया शंकर यादव व तहसीलदार खालिद अंजुम से खादर क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने, आवश्यक सुरक्षा मुहैया व इंतजाम कराने की मांग की है। ग्राम महमूद कलमी का भी यही हाल है। हालांकि एसडीएम और तहसीलदार ने बाढ़ चौकियों पर तैनात कर्मियों से रामगंगा नदी के बढ़ते जलस्तर पर निगाह रखने के निर्देश दिये साथ ही चेताया कि यदि नदी का जल गांव की ओर आता है तो ग्रामीण बेझिझक अपने घरों से निकलकर सुरक्षित स्थान पर आ जाये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें