ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादनगर में हर्षोल्लास के साथ निकाला गया रामडोल का जूलुस

नगर में हर्षोल्लास के साथ निकाला गया रामडोल का जूलुस

विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी परम्परागत तरीके से भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर विशाल रामडोल शोभायात्रा नगर में धूमधाम से निकाली गई। जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।...

नगर में हर्षोल्लास के साथ निकाला गया रामडोल का जूलुस
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSun, 20 Aug 2017 08:55 PM
ऐप पर पढ़ें

विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी परम्परागत तरीके से भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर विशाल रामडोल शोभायात्रा नगर में धूमधाम से निकाली गई। जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। धार्मिक नारेबाजी से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया। शोभायात्रा में शामिल झांकियों को देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। रविवार को अपरान्ह 4 बजे रामलीला मैदान में विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद उत्तराखंड के सेवानिवृत्त आईजी जीवनचंद्र पांडे, प्रबंधक अवनीश शर्मा, कमलेश अग्रवाल आदि ने शंखानाद ध्वनि के साथ शोभायात्रा का शुभारम्भ कराया। जिसमें सबसे आगे धार्मिक धुनों पर बैण्ड-बाजा शोभायात्रा में शामिल श्रद्घालुओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। जिसमें नगर के खाकेश्वर मंदिर से गणेश प्रतिमा की झांकी, रामलीला कमेटी के सौजन्य से श्रीकृष्ण द्वारा माखन वितरण की झांकी व राघा कृष्ण की झांकी, मोहल्ला कश्यप द्वारा शंकर पार्वती की झांकी, मोहल्ला जमनावाला से भगवान श्रीराम को मीठे बेर खिलाती सबरी की झांकी , कश्यप मंदिर शिव पार्वती की झांकी, मोहल्ला आर्य नगर शिव द्वारा शिव पार्वती , राधा कृष्ण की झांकी, शिव शक्ति संगठन माता मंदिर गंजबाजार द्वारा शंकर ताडव , बाल्मीकि समाज शिव मंदिर द्वारा भगवान शिव आघोरियो के साथ नृत्य करने की झांकी व मां दुर्गा की प्रतिमा, कोतवाली दुर्गा मंदिर द्वारा मां शेरावाली के समक्ष ताडव करने की झांकी, होलिका मंदिर भगवान विष्णु भगवान क्षण सागर में शेषनाग के फन के नीचे बैठने की झांकी, रूहेला युवा संठगन द्वारा 57 मीटर राष्ट्र ध्वजा की झांकी के साथ आदि झांकियों के साथ ढोल-नंगाडों के साथ रामडोल का जुलूस नगर के परम्परागत तरीके से जमनावाला, बड़ा बाजार, दुर्गा मंदिर, कोतवाली, तहसील बस स्टैड से होता हुआ शगुन चौराहा,बाजार गंज स्थित दुर्गा मंदिर होते हुए देर रात अपने गन्तव्य स्थान रामलीला मैदान पहुंचा। वहां पर आरती पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। होलिका मंदिर से निकलने वाली झांकी का शुभारम्भ हिन्दू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सक्सैना ने किया। कार्यक्रम में नगरपालिका ईओ पुनीत कुमार, शिवेंद्र गुप्ता, रवि जौहरी, उ0प्र0 लुघ उद्योग अध्यक्ष कुशल अग्रवाल, उमेश गुप्ता, विशाल पूठिया, संजीव सिंघल,मयंक सिंघल, रविप्रकाश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अनुराग सिंघल, सुमित गोयल, अमित गोयल, व्यापार मंडल के महासचिव अतिन अग्रवाल, विपिन कुमार वंसल, राकेश गोयल, पंकज गुप्ता, शिव शंकर अग्रवाल, हिन्दू रक्षा सेना के मंडल अध्यक्ष शीशपाल सिंह, भाकियू के जिला महासचिव घनेंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष रवि चौहान, कपिल शर्मा, संजीव कुमार, साजन शर्मा, श्रीगोपाल अग्रवाल, रंजीश कांत, ,दिलीप पूठिया, हरिशंकर अग्रवाल आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें