ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादब्लाक पर ग्राम रोजगार सेवकों का प्रदर्शन,तालाबंदी

ब्लाक पर ग्राम रोजगार सेवकों का प्रदर्शन,तालाबंदी

पंचायत सहायकों की भर्ती को रोकने समेत तमाम मांगों को लेकर गुरुवार को ग्राम रोजगार सेवकों ने मुरादाबाद ब्लाक पर प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं विरोध में ब्लाक आफिस में तालाबंदी भी कर दी। आफिस में ताले...

ब्लाक पर ग्राम रोजगार सेवकों का प्रदर्शन,तालाबंदी
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 31 Aug 2017 08:19 PM
ऐप पर पढ़ें

पंचायत सहायकों की भर्ती को रोकने समेत तमाम मांगों को लेकर गुरुवार को ग्राम रोजगार सेवकों ने मुरादाबाद ब्लाक पर प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं विरोध में ब्लाक आफिस में तालाबंदी भी कर दी। आफिस में ताले बंद किए जाने पर बीडीओ ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी,जिस पर प्रदर्शनकारी नरम पड़े। नौ सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को ग्राम रोजगार सेवक संघर्ष समिति के पदाधिकारी मुरादाबाद ब्लाक पहुंचे और वहां मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद रोजगार सेवकों ने ब्लाक के आफिसों में तालाबंदी कर दी। रोजगार सेवकों द्वारा ब्लाक के आफिसों पर ताले लगाने पर मुरादाबाद ब्लाक की बीडीओ मानसी सक्सेना नाराज हो गई,कार्रवाई के निर्देश पर प्रदर्शनकारियों के तेवर नरम पड़े। इसके बाद प्रदर्शन कारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपकर न्याय दिलाने की मांग की। चेताया कि अगर चार सितंबर तक उनकी मांगे पूरी न हुई,तो पांच को हर जिला मुख्यालय पर जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इसके बाद रोजगार सेवक बारह को लखनऊ में अधिकार रैली और अनिश्चितकालीन धरना देंगे। ज्ञापन सौंपने के बाद प्रदर्शन करने वाले रोजगार सेवक ब्लाक आफिस के बाहर धरने पर बैठ गए। धरना प्रदर्शन करने वालों में राजपाल सिंह,सुशील कुमार,मोहम्मद नईम,वाकर अली,रिजवान अली,मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें