ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादमुल्क और कौम की तरक्की की दुआ मांगी

मुल्क और कौम की तरक्की की दुआ मांगी

माहे रमजान के अंतिम दिनों में मस्जिदों में तरावीह की नमाज के दौरान कुरआन-ए-पाक मुकम्मल हुआ। खत्म शरीफ के मौके पर पर विशेष दुआ हुई और हाफिजे कुरआन का विशेष सम्मान किया गया। विलाकुदान गांव की सुनहरी...

मुल्क और कौम की तरक्की की दुआ मांगी
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 22 Jun 2017 06:39 PM
ऐप पर पढ़ें

माहे रमजान के अंतिम दिनों में मस्जिदों में तरावीह की नमाज के दौरान कुरआन-ए-पाक मुकम्मल हुआ। खत्म शरीफ के मौके पर पर विशेष दुआ हुई और हाफिजे कुरआन का विशेष सम्मान किया गया। विलाकुदान गांव की सुनहरी मस्जिद में हाफिजो कारी अहमद अली ने पूरा कुरान पाक सुनाया। उन्होंने कहा माहे रमजान में जिसने रोजे रखे और अल्लाह की सच्चे दिल से इबादत की उसके गुनाह माफ हो सकते हैं। सुनहरी मस्जिद के इमाम मौलाना असगर अली साहब ने खैरात, सदका, जकात, फितरा आदि के बारे में भी बताया। ईद की नमाज से पहले हर मोमिन को फितरा अदा करना अनिवार्य बताया। इसके बाद कौम और मुल्क की तरक्की के साथ अमन चैन के लिए दुआएं मांगी गई। इस दौरान मौलाना लईक अहमद, डॉ. मो. उमर, अब्दुल वहीद , मो. फैजान, मो. आरिफ, मो. जावेद सकलैनी, मो. राशिद, मो. जलीस, निजाम मलिक, मो. शाहरुख, मो. फईम, मो. यामीन, यूसुफ सकलैनी, मो. ताजिम, हाजी फरजन्द अली, वाहिद अली, सत्तार हुसैन, सद्दाम हुसैन, ताहिर हुसैन, मास्टर तस्लीम हुसैन, नूरहसन अली, मो. आरिफ, मो.आसिफ, मो. आबिद आदि मौजूद रहे। ईद के त्योहार से बढ़ी बाजारों की रौनक मुकद्दस रमजान में बाजारो की रौनक बढ़ने लगी हैं। भगतपुर के कस्बा बुढानपुर अलीगंज, चांदपुर, तथा डूगरपुर आदि मे कपड़ा बाजार देर रात तक खुले रहे। खरीददारी के लिए भी ग्राहकों की भीड़ रोजमर्रा बढ़ने लगी है। ईद का त्योहार नजदीक आ रहा है वैसे ही बाजारों में देर रात तक रौनक नजर आ रही है। इस बार ईद की खरीददारी मे कई गुना वृद्धि हुई है। कपड़ा व्यापारी दिलशाद हुसैन ने ईद की खरीददारी बढ़ने की बात कही है। वहीं इस बार जूता बाजार मे भी पिछली बार के मुकाबले काफी चमक दिखाई दे रही है। दुकानों पर देर रात तक भीड़ रहने से जूतों की बिक्री में कई गुना बढोतरी हुई है। जूता व्यापारियों का कहना है कि अभी बिक्री मे ओर इजाफा हो सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें