ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादबजरी से भरी ई-रिक्शा की टक्कर से दो वर्षीय बच्चे की मौत

बजरी से भरी ई-रिक्शा की टक्कर से दो वर्षीय बच्चे की मौत

घर के बाहर खेल रहे दो वर्षीय बच्चे को बजरी से भरी ई-रिक्शा चालक ने लापरवाही से अपना वाहन चलाते हुए टक्कर मारकर कुचल दिया। जिससे उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। इस संबंध में...

बजरी से भरी ई-रिक्शा की टक्कर से दो वर्षीय बच्चे की मौत
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादMon, 18 Sep 2017 08:35 PM
ऐप पर पढ़ें

घर के बाहर खेल रहे दो वर्षीय बच्चे को बजरी से भरी ई-रिक्शा चालक ने लापरवाही से अपना वाहन चलाते हुए टक्कर मारकर कुचल दिया। जिससे उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। इस संबंध में समझौता वार्ता की गई जिसमें फिलवक्त कोई निर्णय नहीं निकल सका। पटेगंज निवासी जुल्फिकार बैंड बाजा बजाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। सोमवार की अपराह्न उसका दो वर्षीय बालक अयान अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी बजरी से भरी ई-रिक्शा चालक तेज गति से अपना वाहन चलाते हुए खेलते हुए अयान को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कुचलकर उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। पिता जुल्फिकार पर बच्चे की असामयिक मृत्यु से मानो दुःख का पहाड़ टूट गया। ढांढस बंधाने के लिए काफी संख्या में लोग उसके घर पहुंचे। मामला पुलिस तक न पहुंचे इसके लिए समझौता वार्ता भी की गई परंतु शाम तक निर्णय नहीं हो सका था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें