ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादट्रेन में बदमाश होने की सूचना से पुलिस ने घेरा रेलवे स्‍टेशन

ट्रेन में बदमाश होने की सूचना से पुलिस ने घेरा रेलवे स्‍टेशन

ट्रेन में बदमाश होने की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्‍या में पुलिस बल ने प्‍लेटफार्म पर पहुंचकर चारों ओर से उसे घेर लिया और ट्रेन की व्‍यापक ढंग से तलाशी ली, साथ ही...

ट्रेन में बदमाश होने की सूचना से पुलिस ने घेरा रेलवे स्‍टेशन
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादWed, 20 Sep 2017 07:45 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रेन में बदमाश होने की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्‍या में पुलिस बल ने प्‍लेटफार्म पर पहुंचकर चारों ओर से उसे घेर लिया और ट्रेन की व्‍यापक ढंग से तलाशी ली, साथ ही यात्रियों से पूछताछ करने के बाद ट्रेन को उसके गंतव्‍य के लिए रवाना किया गया। बुधवार को इलाहाबाद से चलकर देहरादून जाने वाली लिंक एक्‍सप्रेस अपने निर्धारित समय से साढ़े छ: घंटे विलंब से चल रही थी उसे कांठ स्‍टेशन पर लगभग 14 बजे आना था। जैसे ही लिंक एक्‍सप्रेस मुरादाबाद जक्‍शन से रवाना हुई तभी किसी अज्ञात व्‍यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन पर सूचना दी कि ट्रेन के कोच न0 एस 6 में अज्ञात बदमाशों ने यात्रियों के साथ मारपीट कर लूटपाट करनी आरंभ कर दी है और यात्री बुरी तरह दशहत में है। अज्ञात फोन सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही थाना इंचार्ज सुधीर पाल धामा ने थाने की समस्‍त पुलिस को स्‍टेशन पर पहुंचकर प्‍लेट फार्म नम्‍बर दो को घेरने के निर्देश दिये। कस्‍बा इंचार्ज संजीव कुमार, एस आई मुनेश कुमार व लोकेश तोमर आदि पुलिस बल के साथ रेलवे स्‍टेशन पर पहुंच गये। उन्‍होंने स्‍टेशन मास्‍टर को वस्‍तु स्थिति से अवगत कराकर ट्रेन आने से पहले ही प्‍लेट फार्म नम्‍बर दो को घेर लिया। तभी लिंक एक्‍सप्रेस स्‍टेशन पर आ गई और दरोगा पुलिस कर्मियों के साथ कोच एस 6 में चढ़ गये और उन्‍होंने कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों से पूछताछ आरंभ कर दी। यात्रियों ने ऐसी किसी भी घटना से साफ मना कर दिया। यात्रियों के मना करने के बाद भी पुलिस ने एक्‍सप्रेस ट्रेन के सभी कोचो की व्‍यापक ढंग से तलाशी ली और संतुष्‍ट हो जाने पर स्‍टेशन मास्‍टर से ओके किया जिस पर ट्रेन को हरे सिग्‍नल दिये गये। तब ट्रेन अपने गंतव्‍य देहरादून के लिए रवाना हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें