ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादअब अस्पताल में डेंगू पीडि़तों के बेड पर लगेगी मच्छरदानी

अब अस्पताल में डेंगू पीडि़तों के बेड पर लगेगी मच्छरदानी

मुरादाबाद जिले में डेंगू बुखार का प्रकोप फैलने की आशंका को देखते हुए कुछ ऐसे एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं जिन्हें अब तक इस्तेमाल में नहीं लाया गया था। अस्पतालों में भर्ती होने वाले डेंगू के आशंकित...

अब अस्पताल में डेंगू पीडि़तों के बेड पर लगेगी मच्छरदानी
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादTue, 25 Jul 2017 05:47 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद जिले में डेंगू बुखार का प्रकोप फैलने की आशंका को देखते हुए कुछ ऐसे एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं जिन्हें अब तक इस्तेमाल में नहीं लाया गया था। अस्पतालों में भर्ती होने वाले डेंगू के आशंकित मरीजों को मच्छरदानी लगे बेड पर लिटाया जाएगा। जिला अस्पताल के साथ ही सीएचसी और पीएचसी पर भी ऐसी व्यवस्था करने की हिदायत जारी हो गई है। वायरल बुखार के बढ़ते प्रकोप के बीच डेंगू का खतरा मंडराता देखकर सेहत महकमे ने नए इंतजामों का खाका बुना है। डिस्ट्रक्टि एपिडेमॉलॉजिस्ट अजीजुर्रहीम ने बताया कि जिला अस्पताल के साथ ही सीएचसी और पीएचसी पर डेंगू पीडि़त मरीजों के लिए मच्छरदानी की व्यवस्था कराई जाएगी। शासन से मिली गाइड लाइन के मद्देनजर इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं। डेंगू के मरीजों के बेड पर मच्छरदानी लगने की वजह से उन्हें मच्छर नहीं काट सकेगा। जिससे कि दूसरे मच्छरों को डेंगू बुखार का वाहक बनने से रोका जा सकेगा। जिला अस्पताल में बने डेंगू वार्ड के सभी दस बेडों पर मच्छरदानी लगाई जाएगी। इनके लिए आर्थिक व्यवस्था रोगी कल्याण फंड के जरिये कराई जाएगी। सभी घर में भी करें इस्तेमाल : इस सीजन में डेंगू और मलेरिया का प्रकोप होने को ध्यान में रखते हुए मच्छरों से बचना बहुत जरूरी है। लोग अपने घर पर मच्छरदानी लगाकर सोएं तो यह मच्छरों से बचने का सबसे सुरक्षित तरीका साबित होगा। डॉ. रंजन गौतम, जिला संक्रामक रोग नियंत्रण अधिकारी डेंगू के लक्षण : बुखार, जोड़ों में दर्द, मिचली और उल्टी होना, शरीर में लाल रंग के चकत्ते दिखाई देना, नाक आदि से खून निकलना।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें