ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादमुरादाबाद में ईद पर ईलाही की बारगाह में लाखों ने किया सजदा

मुरादाबाद में ईद पर ईलाही की बारगाह में लाखों ने किया सजदा

ईद-उल-मुबारक के पुरखुलूस मौके पर मुरादाबाद में ईदगाह पर लाखों नमाजियों ने सजदा किया व ईद की नमाज अदा की। साथ ही मुल्क-ओ-मिल्लत की तरक्की के लिए अल्लाह से दुआ की। सोमवार को नमाज के लिए निर्धारित समय...

मुरादाबाद में ईद पर ईलाही की बारगाह में लाखों ने किया सजदा
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादMon, 26 Jun 2017 12:33 PM
ऐप पर पढ़ें

ईद-उल-मुबारक के पुरखुलूस मौके पर मुरादाबाद में ईदगाह पर लाखों नमाजियों ने सजदा किया व ईद की नमाज अदा की। साथ ही मुल्क-ओ-मिल्लत की तरक्की के लिए अल्लाह से दुआ की। सोमवार को नमाज के लिए निर्धारित समय से पहले ही लोगों ने ईदगाह का रूख कर लिया। सवेरे से ही नमाजियों की सफें ईदगाह मैदान पर लगने लगी। नमाज का समय नजदीक आते आते आलम ये हुआ कि ईदगाह परिसर में पांव रखने की जगह नहीं मिली। ईदगाह फुल होने के बाद नमाजियों ने सड़क, गलियों तक शफें लगाकर नमाज अदा की। नमाज से पूर्व दीन ओ ईमान पर चलने की नसीहतों के बीच नमाज, फितरा व जकात की अहमियत पर रोशनी डाली। मिलजुल कर आपसी भाईचारे को कायम रखने पर जोर दिया। निर्धारित समय पर नमाज अदा करने के बाद दुआ कराई गई। खुदा की बंदगी में उठे लाखों हाथों ने कौम की तरक्की और अमन की दुआ मांगी। नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की पुरखुलूस मुबारक बाद पेश की। नमाज के घंटों बाद तक ईदगाह व आस पास एक दूसरे को गले मिलकर बंधाई देने का सिलसिला जारी रहा। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों व सियासतदानों ने भी आम ओ खास को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान ईदगाह व शहरभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें