ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादरामगंगा विहार डकैती में आठ बदमाशों ने किया था तीन बाइकों का इस्तेमाल

रामगंगा विहार डकैती में आठ बदमाशों ने किया था तीन बाइकों का इस्तेमाल

मुरादाबाद के रामगंगा विहार में सर्राफा कारोबारी के घर डकैती में दो नहीं तीन बाइकों का इस्तेमाल हुआ था। चार बदमाश घर के अंदर जाकर लूटपाट कर रहे थे। इतने ही बदमाश बाइकों से निगरानी कर रहे थे। लगातार...

रामगंगा विहार डकैती में आठ बदमाशों ने किया था तीन बाइकों का इस्तेमाल
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादTue, 25 Jul 2017 03:44 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद के रामगंगा विहार में सर्राफा कारोबारी के घर डकैती में दो नहीं तीन बाइकों का इस्तेमाल हुआ था। चार बदमाश घर के अंदर जाकर लूटपाट कर रहे थे। इतने ही बदमाश बाइकों से निगरानी कर रहे थे। लगातार बाहर की गतिविधिक की जानकारी अंदर के बदमाशों को दे रहे थे। वारदात के बाद तीनों बाइकों से बदमाश फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने भी तीन बाइकों का इस्तेमाल होना कबूल किया है। एसएसपी का दावा है कि फरार गिरोह के सरगना समेत चारो बदमाशों की गिरफ्तारी बहुत जल्द कर ली जाएगी। सोमवार को पुलिस ने रामगंगा विहार स्थित सर्राफा कारोबारी राजीव अग्रवाल के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इस दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। घटना में दो बाइकों का नहीं बल्कि तीन मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल किया गया था। चार बदमाश नासिर, जाकिर, अफ्फान व बृजेश बाहर बाइक पर मौजूद थे। चारो लगातार पुलिस व आने जाने वालों की हर गतिविधि पर नजरें जमाए हुए थे। बृजेश पुत्र रामपाल कांठ का रहने वाला है। नासिर व जाकिर चक्कर की मिलक व अफ्फान कांठ का है। बृजेश अकबर किले के पास मौजूद था। वह फोन द्वारा लगातार जाकिर से संपर्क में था। पुलिस के मूवमेंट की जानकारी दे रहा था। उसे यह मालूम था कि सूचना पर पुलिस अकबर किले वाली रोड से ही राजीव अग्रवाल के घर आएगी। इसके अलावा नासिर, जाकिर व अफ्फान सर्राफा कारोबारी के घर के पांच सौ मीटर बाइक स्टार्ट करके हर गतिविधि पर पैनी नजरें जमाए हुए थे। घटना के बाद बृजेश बाइक पर जाता साफ नजर आ रहा है। उसके साथ बैग लेकर साथी बदमाश है। एसएसपी डाक्टर प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि फरार चारो बदमाशों को भी ट्रेस कर लिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें