ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादबरसात में बढ़ा डायरिया का प्रकोप

बरसात में बढ़ा डायरिया का प्रकोप

बारिश में डायरिया व मौसमी बुखार का प्रकोप बढ़ने लगा है। सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों में ओपीडी के आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। डायरिया व बुखार के प्रकोप से अस्पताल पटे पड़े हैं। सोमवार को...

बरसात में बढ़ा डायरिया का प्रकोप
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादMon, 24 Jul 2017 07:07 PM
ऐप पर पढ़ें

बारिश में डायरिया व मौसमी बुखार का प्रकोप बढ़ने लगा है। सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों में ओपीडी के आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। डायरिया व बुखार के प्रकोप से अस्पताल पटे पड़े हैं। सोमवार को सरकारी अस्पताल में सोरन देवी को उल्टी दस्त होने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों का कहना है कि रविवार को अचानक उल्टी-दस्त शुरू हुए। पहले गांव के चिकित्सक को दिखाया हालत खराब होने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। बहेड़ोवाला निवासी जिया नूर को रविवार रात उलटी-दस्त होने पर मोहल्ले के चिकित्सक को दिखाया। हालत खराब होने पर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। मोहल्ला जोशियान निवासी प्रमोद की पत्नी हरदेई को उल्टी-दस्त के साथ-साथ बुखार आने पर प्राइवेट चिकित्सक को दिखाया आराम न होने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं ढकिया निवासी फरजंद, नन्हे समेत आधा दर्जन लोगों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉ. दीपक वर्मा ने बताया बारिश में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। एहतियात न बरतने पर यह बीमारी फैलती है। इसके लिए सावधान रहने की आवश्यकता है। चिकित्सकों की मानें तो रोजाना तीन से चार सौ नजला, जुकाम, खांसी आदि के रोगियों का उपचार किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें