ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादलेडी सिंघम ने चलाया अतिक्रमण अभियान

लेडी सिंघम ने चलाया अतिक्रमण अभियान

स्वच्छ भारत अभियान के तहत दबंग अधिकारी, जिसकी तुलना लेडी सिंघम से की जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। नगर में पहली बार दबंग निर्णय की वजह से पूरे रोड के रोड खाली नजर आए। नगर में अतिक्रमण हटाओ...

लेडी सिंघम ने चलाया अतिक्रमण अभियान
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादMon, 18 Sep 2017 08:17 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वच्छ भारत अभियान के तहत दबंग अधिकारी, जिसकी तुलना लेडी सिंघम से की जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। नगर में पहली बार दबंग निर्णय की वजह से पूरे रोड के रोड खाली नजर आए। नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला तो बेबाकी के साथ स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया। अभियान के चलते ही पूरे क्षेत्र में खलबली सी मच गई। पालिका ईओ अमिता वरुण की मौजूदगी में भारी पुलिस बल के साथ नगर के शाहबाद रोड, चंदौसी रोड का अतिक्रमण हटवाया गया। सोमवार को पालिका प्रशासक व ईओ अमिता वरुण के नेतृत्व में नगर को साफ व स्वच्छ बनाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत हुई। अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। इंस्पेक्टर राजवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ बिलारी के शाहबाद रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत हुई। जिसके तहत खंभों पर लगे बेनर, पोस्टरों को हटवाया गया। इसके साथ ही सड़कों पर लगे बड़े बड़े खंभों को भी जेसीबी मशीन के जरिए हटाया गया। जैसे अभियान चलता गया, लोग अपने अतिक्रमण को हटाते गए। इसके अलावा सड़कों पर रखी गई ईटों को भी पालिका कर्मियों ने ट्रैक्टर ट्रालियों में भर लिया। नगर पालिका से लेकर चौधरी चरण सिंह पार्क तक अतिक्रमण को हटाया गया। इसके बाद महाराणा प्रताप चौक से लेकर सहसपुर रोड पर अतिक्रमण अभियान के जरिए टिन शेडो को हटाया गया। अभियान की दहशत इतनी थी कि दुकानदार अपने शटर गिराकर चले गए और दुकानों के आगे का अतिक्रमण हटाया। यहां तक की रास्ते के अवरोध में खड़े कालोनी व स्कूलों के बोर्डो तक को हटा लिया गया। करीब चार घंटे अभियान के कारण अफ रा-तफ री सा माहौल सा रहा। उधर कई लोगों से पालिका ईओ की नोंक झोक भी हुई, मगर उन्होंने किसी की न सुनी और अतिक्रमण हटाते गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें