ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादविद्युतीकरण घोटाला: केंद्र से आई अफसरों की टीम ने की जांच

विद्युतीकरण घोटाला: केंद्र से आई अफसरों की टीम ने की जांच

विद्युतीकरण घोटाले की हकीकत जानने को गुरुवार को केंद्र और राज्य के बिजली अफसरों की टीम कई गांवों का दौरा किया। टीम ने दिन भर गांवों में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत पूर्व में कराए गए...

विद्युतीकरण घोटाला: केंद्र से आई अफसरों की टीम ने की जांच
Center,MoradabadFri, 26 May 2017 04:24 PM
ऐप पर पढ़ें

विद्युतीकरण घोटाले की हकीकत जानने को गुरुवार को केंद्र और राज्य के बिजली अफसरों की टीम कई गांवों का दौरा किया। टीम ने दिन भर गांवों में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत पूर्व में कराए गए कार्यों को फिर से चेक किया। इसके बाद प्रपत्रों का संकलन करके टीम रवाना हो गई । पूर्व में सांसद सर्वेश ने केंद्रीय बिजली मंत्री समेत तमाम अफसरों को दीनदयाल उपध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के तहत आईएलएफएस कंपनी की ओर से कराए गए कामों को धार्मिक आधार पर कराने का आरोप लगाया। शिकायत पर जब केंद्र और राज्य की बिजली टीमों ने जांच की, तो जांच में गांवों में हुए विद्युतीकरण के काम में पक्षपात करने और घटिया उपकरण लगाने की पुष्टि हुई थी, जिस पर कार्यदायी संस्था आईएलएफएस को दोषी मानते हुए ब्लैक लिस्ट कर सभी भुगतान रोक दिए गए। इसके बाद मामला शांत हो गया । बुधवार को इसी मामले में फिर नए सिरे से केंद्र और राज्य सरकार की टीमें ठाकुरद्वारा पहुंची और योजना के तहत कराए गए कार्यों को फिर से चेक किया। आई टीम में आरईसी के लखनऊ और दिल्ली के अफसर,प्रोजेक्ट मैनजमेंट ग्रुप,एनक्यूएम ग्रुप के लोग समेत तमाम अफसर शामिल रहे। गुरुवार को टीम ने अपने गांवों के स्थान को गुप्त रखा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें