ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादइन गांवों में आज दिवाली

इन गांवों में आज दिवाली

ग्रामीणों के लिए खुशखबरी है। दिवाली रोशनी लेकर आई। आजादी के बाद बिजली की रोशनी को तरस रहे पश्चिमी यूपी के पांच सौ गांव दिवाली में रोशन हो गए। इन गांवों में मुरादाबाद के भी पांच गांव शामिल हैं। जिले...

इन गांवों में आज दिवाली
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादWed, 18 Oct 2017 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रामीणों के लिए खुशखबरी है। दिवाली रोशनी लेकर आई। आजादी के बाद बिजली की रोशनी को तरस रहे पश्चिमी यूपी के पांच सौ गांव दिवाली में रोशन हो गए। इन गांवों में मुरादाबाद के भी पांच गांव शामिल हैं। जिले के पांच गांव हैं जहां पहली बार बिजली आई है।

मुरादाबाद जिले के पांच और बिजनौर के 245 गांवों में इसी साल केंद्र की स्कीम में रोशनी देखने को मिली है। भाजपा इस मौके को भुनाने में कसर नहीं छोड़ रही है। जहां पहली बार बिजली आई है वहां भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर दिवाली उत्सव मनाया। इसमें मुरादाबाद देहात का अटरिया गांव, बिलारी का वाचल भूड़, झकड़ा और नोसना सोंडरा व कुन्दरकी का राइव नगला गांव शामिल है। मुरादाबाद देहात में राजन विश्नोई, वाचल भूड़ में हरिओम सैनी, झकड़ा में आनंदी प्रजापति, नोसना सोंडरा में गजेंद्र चौधरी और कुन्दरकी में अभिषेक नीशू के नेतृत्व में दीपोत्सव मनाया गया।

रोशन होने वाले गांव

जिला संख्या

बिजनौर 245

मुरादाबाद 5

मुजफ्फर नगर 50

बुलंदशहर 93

शामली 41

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें