ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादआतंकी आसिफ को लेकर संभल पहुंची दिल्ली पुलिस

आतंकी आसिफ को लेकर संभल पहुंची दिल्ली पुलिस

अलकायदा के साथ जुड़कर देश की आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में जेल में बंद आतंकी आसिफ को आज दिल्ली पुलिस संभल उसके घर पहुंची। जहां आतंकी आसिफ की सास का दो दिन पहले इंतकाल हो गया था। वर्ष...

आतंकी आसिफ को लेकर संभल पहुंची दिल्ली पुलिस
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSat, 19 Aug 2017 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

अलकायदा के साथ जुड़कर देश की आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में जेल में बंद आतंकी आसिफ को आज दिल्ली पुलिस संभल उसके घर पहुंची। जहां आतंकी आसिफ की सास का दो दिन पहले इंतकाल हो गया था। वर्ष 2015 के दिसम्बर माह में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए संभल के दीपा सराय निवासी आसिफ आतंकी संगठन अलकायदा की भारतीय शाखा एक्यूआईएस प्रमुख होने के आरोप जेल में बंद था। जहां आसिफ पर आरोप था कि वह आतंकी गतिविधियों में लिप्त था और वह अलकायदा की भारतीय शाखा के लिए सोशल मीडिया के जरिये युवाओ की भर्ती करता था। जिसके बाद स्पेशल सेल ने उसको दिल्ली से संभल आते वक्त गिरफ्तार किया था और इसके बाद से वह जेल में बंद था।दो दिन पहले आसिफ की सास अख्तरी बेगम का बीमारी के चलते इंतकाल हो गया था वही आसिफ के पिता की भी तबियत खराब थी। जिसके बाद परिजनों ने सास के तीजे पर आसिफ को परिजनों से मिलवाने के लिए पेरोल पर घर भेजने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। इसके बाद शनिवार को अख्तरी बेगम के तीजे में दिल्ली पुलिस आसिफ को कड़ी सुरक्षा के बीच संभल लेकर पहुची। जहां दिल्ली पुलिस ने पहले आसिफ को ससुराल में मिलवाया इसके बाद दिल्ली पुलिस आसिफ को उसके घर लेकर पहुची। जहां आसिफ को उसके बीमार पिता, पत्नी, बच्चे और भाई से मिलवाया गया। घर के बाहर दिल्ली पुलिस का कड़ा पहरा था लेकिन आसपास के लोगो को आसिफ के आने की जानकारी हुई तो मोहल्ले के लोगो का भी आसिफ के घर पर तांता लग गया। हालांकि आसिफ के परिजनों के मना करने के बाद दिल्ली पुलिस ने मीडिया को कवरेज से दूर रखा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें