ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादअमरोहा में माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने डीआईओएस कार्यालय पर दिया धरना

अमरोहा में माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने डीआईओएस कार्यालय पर दिया धरना

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर डीआईओएस कार्यालय पर धरना दिया। मांग पूरी कराने को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीआईओएस को सौंपा। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने...

अमरोहा में माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने डीआईओएस कार्यालय पर दिया धरना
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSat, 19 Aug 2017 03:35 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर डीआईओएस कार्यालय पर धरना दिया। मांग पूरी कराने को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीआईओएस को सौंपा। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की शिक्षक पदों पर पदोन्नति की जाए। कहा कि संघ द्वारा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उठाई गई मांगों को पिछले सरकारे लंबे समय से अनदेखा करती चली आ रही है। हर बार सरकारों को इसका खामियाजा सत्ता गवां कर उठानापडता है। राजकीय कर्मचारियों के समान शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उपार्जित अवकाशों का नवीनीकरण व चिकित्सीय सुविधा प्रदान न किया जाना उत्पीडन की श्रेणी में आता है। कहा कि 22वीं का लाभ पूर्व की भांति प्रदान करते हुए पदोन्नति पर एक वेतन वृद्धि दिए जाने, प्रबंध समिति में भागीदारी व पुरानी पेंशन बहाली की मांग कीगई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार पाठक, धर्मेंद्र कुमार, अनिल, कृपाल सिंह, जकारियां खान, जफर, मूलचंद, अतुल कुमार, नरेश सिंह, राजीव, रामकिशन, धर्मदेव, नरेश कमार, गौरीशंकर, विपिनकुमार, राहुल कुमार, दिनेश, कैलाश आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें