ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादकर्जमाफी : सीधे सीएम से रूबरू होंगे बैंक अफसर

कर्जमाफी : सीधे सीएम से रूबरू होंगे बैंक अफसर

प्रदेश के किसानों की कर्जमाफी को लेकर 28 जून की तारीख महत्वपूर्ण होने जा रही है। इस दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे बैंकों के प्रमुख अफसरों से रूबरू होंगे। स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक में...

कर्जमाफी : सीधे सीएम से रूबरू होंगे बैंक अफसर
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSat, 24 Jun 2017 08:28 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश के किसानों की कर्जमाफी को लेकर 28 जून की तारीख महत्वपूर्ण होने जा रही है। इस दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे बैंकों के प्रमुख अफसरों से रूबरू होंगे। स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक में अफसरों से किसी मुख्यमंत्री के शामिल होने का यह पहला मौका होगा। स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी की इस बैठक को स्पेशल का नाम दिया गया है। मुरादाबाद मंडल के ग्रामीण बैंक प्रथमा बैंक के चेयरमैन एमएस अरोरा इस बैठक में शामिल होंगे। बैठक में किसानों की कर्जमाफी पर विशेष चर्चा होगी। इसमें कर्जमाफी की प्रक्रिया से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की संभावना जताई जा रही है। स्पेशल स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक में ग्रामीण बैंकों के चेयरमैन व कामर्शियल बैंकों के निदेशक स्तर के अधिकारी हिस्सा लेंगे। इस कमेटी की बैठक अभी तक, प्रमुख सचिव ही लेते थे। सचिव स्तर के अधिकारी इसमें सक्रिय रूप से हिस्सा लेते थे। किसी मुख्यमंत्री की तरफ से ली जाने वाली यह बैंक अफसरों की पहली बैठक होगी। सबसे ज्यादा लाभ प्रथमा बैंक के कर्जधारकों को मुरादाबाद मंडल में कर्जमाफी का सबसे ज्यादा लाभ प्रथमा बैंक से ऋण लेने वाले किसानों को होगा। प्रथमा बैंक के रीजनल मैनेजर अशोक कुमार ने बताया कि कर्जमाफी के दायरे में आने वाले सत्तर फीसदी से ज्यादा किसान बैंक के कर्जधारक हैं। बैंक ने कर्जमाफी को लेकर अपना होमवर्क काफी हद तक पूरा कर लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें